US on Adani Row: व्हाइट हाउस की दो टूक, कहा-भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत, इन मुद्दों का नहीं पड़ेगा कोई असर

US on Adani Row: अदाणी समूह पर आरोप हैं कि उसने कथित तौर पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) रिश्वत दी थी, जिसके बाद इस मामले की अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की है।

Report :  Network
Update:2024-11-22 09:15 IST

US on Adani Row: (Photo: Social Media)

US on Adani Row: अमेरिकी अभियोजकों द्वारा दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद हलचल मच गई है। अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं। वहीं इस बीच अमेरिका ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध एक मजबूत नींव पर आधारित हैं, जो दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग से स्थापित हुए हैं। हम मानते हैं और पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम इस मुद्दे को भी समाधान की दिशा में ले जाएंगे, जैसा कि हमने अन्य मामलों में भी किया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि इन आरोपों से दोनों देशों के संबंधों पर क्या कोई असर पड़ेगा, तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हम इन आरोपों से अवगत हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजे) से संपर्क करना होगा।

आरोपों से द्विपक्षीय संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर

इस बीच जीन-पियरे ने जोर देते हुए कहा कि कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध बेहद मजबूत हैं और इन आरोपों का उनके द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अदाणी समूह पर क्या हैं आरोप?

अदाणी समूह पर आरोप हैं कि उसने कथित तौर पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) रिश्वत दी थी, जिसके बाद इस मामले की अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस मामले पर अधिक जानकारी देने से इनकार किया और यह भी कहा कि इस मामले के बारे में सही जानकारी एसईसी और न्याय विभाग ही दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News