ट्रंप को आया गुस्सा! दे डाली राष्ट्रपति को ऐसी धमकी, कहा बर्बाद कर दूंगा

ट्रंप ने संयुक्त घोषणा पत्र का जिक्र किया कि जिसमें दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप के लिए पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए काम करने का वादा किया था। ट्रंप ने बताया कि "उन्होंने सिंगापुर में मेरे साथ ठोस परमाणु निरस्त्रीकरण पर हस्ताक्षर किए थे।"

Update:2019-12-09 20:00 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की बातों में अब तल्खियां नजर आ रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग को चेतावनी दी है कि अगर वो दुश्मन की तरह कार्रवाई करेंगे तो वह 'सब कुछ' खो देंगे।

ये भी देखें : सुरक्षित घर पहुंचेंगी महिलाएं! यूपी पुलिस का बड़ा कदम, इस सेवा का होगा संचालन

शत्रुतापूर्ण करेंगे तो हर चीज गंवा देंगे

बता दें कि यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े एक परीक्षण के तुरंत बाद आया है। एक समाचार एजेंसी ने ट्रंप के रविवार के ट्वीट के हवाले से कहा बताया कि ‘किम जोंग उन’ बहुत स्मार्ट हैं और उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है। अगर वे शत्रुतापूर्ण तरीके से कार्य करते हैं तो हर चीज गंवा देंगे।"

ट्रंप ने संयुक्त घोषणा पत्र का जिक्र किया कि जिसमें दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप के लिए पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए काम करने का वादा किया था। ट्रंप ने बताया कि "उन्होंने सिंगापुर में मेरे साथ ठोस परमाणु निरस्त्रीकरण पर हस्ताक्षर किए थे।"

ये भी देखें : क्रिकेट के पिच पर नहीं, अब स्क्रिन पर दिखेगा धोनी का कमाल, सुनाएंगे इनकी दास्तां

वादे के मुताबिक, उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण करना चाहिए

उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ वह अपने विशेष संबंध को निर्थक नहीं करना चाहते। ट्रंप ने ये भी कहा कि किम जोंग-उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया के पास जबरदस्त आर्थिक संभावनाएं हैं, लेकिन इसे वादे के मुताबिक परमाणु निरस्त्रीकरण करना चाहिए। नाटो, चीन, रूस, जापान और पूरी दुनिया इस मुद्दे पर एकजुट है।"

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, उत्तर कोरिया ने रविवार को सोहे में अपने सैटेलाइट लॉन्च केंद्र की घोषणा की। यह उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ा है।

ये भी देखें : सरकारी पैसे के लिए कराया था गैंगरेप का झूठा मुक़दमा, दो गिरफ़्तार

किम जोंग ने ट्रंप को- विचारहीन और डरपोक बूढ़ा आदमी करार दिया

हालांकि ट्रंप के ट्वीट पर धमकी दिए जाने के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने भी उन्हें जवाब देते हुए विचारहीन और डरपोक बूढ़ा आदमी करार दे दिया।

वियतनाम में ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच फरवरी में हुई शिखर वार्ता के बाद परमाणु वार्ता तब टूट गई जब अमेरिकी पक्ष ने अपनी परमाणु क्षमताओं के आंशिक आत्मसमर्पण के बदले में व्यापक प्रतिबंधों से राहत के लिए उत्तर कोरियाई मांगों को खारिज कर दिया था।

ये भी देखें : जेलों से अब नही चल सकेंगी आपराधिक गतिविधियां- मुख्यमंत्री योगी

उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व परमाणु वार्ताकार किम योंग चोल ने एक बयान में कहा कि उनका देश अमेरिकी दबाव में नहीं आएगा क्योंकि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन परमाणु वार्ता के निस्तारण के लिए और समय सीमा चाहता हैं जो किम जोंग उन के दिए हुए समय के बाद संभव नहीं है।

Tags:    

Similar News