US President Election: पहले हिलेरी क्लिंटन अब कमला हैरिस, जानें दो बार महिलाओं को हराकर ट्रंप कैसे बने राष्ट्रपति
US President Election: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव ख़त्म हो गया जहाँ डोनाल्ड ट्रंप यूएस के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं।
US President Election: लम्बे समय ऐसे सुर्ख़ियों में रहा अमेरिका का चुनाव आखिरकार पूरा हो गया। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली। कल यानी 6 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट सामने आया। जिसमे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बाजी मार ली। डोनाल्ड ट्रम्प को 294 इलेक्टोरल कालेज वोट मिले जबकि कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट ही मिल पाए थे।
बता दें कि बहुमत के लिए इस चुनाव में 270 इलेक्टोरल कालेज वोट की जरूरत थी। जोकि रिपब्लिकन पार्टी बड़ी आसानी से ले आई। ट्रंप इस चुनाव को जीतकर अमेरिका के 47 राष्ट्रपति बन गए है। ट्रंप नए राष्ट्रपति पद की शपथ निर्धारित तिथि 20 जनवरी 2025 को लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इससे पहले इन्होने 2016 का भी चुनाव अपने नाम किया था।
पहले चुनाव में दी थी हिलेरी क्लिंटन को मात
2016 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी बेहद खास था। उस समय रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रम्प थे तो डेमोक्रेटिक की तरफ से हिलेरी क्लिंटन मैदान में थी। दोनों ने उस चुनाव को लेकर अपनी जान लगा दी थी। चुनावी रिजल्ट से पहले उस समय कई जगहों पर हिलेरी क्लिंटन के जीतने के आसार नजर आ रहे थे। लेकिन जब परिणाम आए तो डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली थी। उस चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने अपने आप को राष्ट्रपति के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया था लेकिन उनका जादू लोगों पर नहीं चल पाया था कर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कमला हैरिस को दी मात
इस बार का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी बेहद अहम् था। इस बार चुनावी मैदान में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प थे। दोनों पोर्टियों की तरफ से चुनावी प्रचार में कोई कमी नहीं देखी गई थी। दोनों उम्मीदवारों को कई बड़े बड़े चेहरों की तरफ से सपोर्ट भी मिला था लेकिन चुनावी परिणाम आने पर ट्रम्प ने बाजी मार ली है। बता दें कि इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- सीनेट और प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल हो गया है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने में खास बात यह रही कि इन्होने 2016 और 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला प्रत्याशियों को चुनाव में हराया है।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की जिद हुई पूरी
ट्रम्प इस बार इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी तरह से जिद पर अड़ गए थे। तभी तो पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले मे दोषी ठहराए जाने, तीन मामलों में कोर्ट में मुकदमे लंबित होने और प्रचार के दौरान जुलाई में कान को घायल करने वाली गोली के हमले, उसके बाद सितम्बर में फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स में हत्या का षड्यंत्र सामने आने के बावजूद ट्रम्प चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अडिग रहे। कई महीने के चुनाव प्रचार के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की जिद आखिर डोनाल्ड ट्रम्प की पूरी हो गई।