Yahoo की CEO मारिसा मेयर का एनुअल बोनस न लेने का फैसला, जानिए किसने दिया इस्तीफा

Update:2017-03-02 15:19 IST

सैन फ्रांसिस्‍को: याहू (Yahoo)की सीईओ मारिसा मेयर ने एनुअल बोनस ना लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने याहू अकाउंट्स की हिस्टॉरिकल हैकिंग की जिम्‍मेदारी भी ली है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वह साल 2016 का बोनस नहीं लेंगी। जिसे वह कंपनी के कर्मचारियों में बांटना पसंद करेंगी।वहीं, याहू के जनरल काउंसल रोनॉल्‍ड एस. बेल ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया।

क्यों लिया इस्‍तीफा?

याहू की ओर से बुधवार (1 मार्च) को सिक्‍युरिटी एंड एक्‍सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी के अनुसार, साइबरअटैक की जांच के नतीजों के बाद याहू के जनरल काउंसल रोनॉल्‍ड बेल ने बिना सेवरेंस पे इस्‍तीफा दे दिया।

-साल 2014 में याहू के तकरीबन 50 करोड़ से ज्‍यादा अकाउंट्स की जानकारी लीक होने का मामला सामने आया था।

-जांच में 26 यू‍जर्स को नोटिफाई किया गया। इस संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया है।

-इसके साथ ही सिक्योरिटी को लेकर कई अहम कदम भी उठाए गए हैं।

क्या कहा मारिसा ने

-उन्होंने कहा कि मैं कंपनी की सीईओ हूं और हैकिंग की घटना मेरी कंपनी में हुई है।

-इसलिए मैं अपना एनुअस बोनस और 2017 का एनुअल इक्विटी ग्रांड छोड़ने के लिए तैयार हूं।

मेयर 2012 में याहू की सीईओ बनी थी

-मारिसा मेयर के इम्‍प्‍लॉयमेंट एग्रीमेंट के तहत उनका एक साल का एनुअल टारगेट बोनस 2 मिलियन डॉलर (करीब 13.5 करोड़ रुपए) है।

-उनका एनुअल स्‍टॉक अवॉर्ड एक साल में 12 मिलियन डॉलर से कम नहीं है।

-इनकी सालाना बेस सैलरी एक मिलियन डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपए) है।

-मेयर 2012 में याहू की चीफ एग्‍जीक्‍यूविट ऑफिसर (सीईओ) बनी थी।

Tags:    

Similar News