×

आनंद महिंद्रा ने इस भारतीय स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए इस कंपनी के बारे में

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुरुग्राम की ब्लॉकचेन बेस्ड सोशल मीडिया स्टार्टअप Hapramp में 1 मिलियन डॉलर यानी 7.5 करोड़ रुपए का निवेश (Investment) किया है।

Shreya
Published on: 10 Jun 2020 3:15 PM IST
आनंद महिंद्रा ने इस भारतीय स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए इस कंपनी के बारे में
X

नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आनंद महिंद्रा ने गुरुग्राम की ब्लॉकचेन बेस्ड सोशल मीडिया स्टार्टअप Hapramp में 1 मिलियन डॉलर यानी 7.5 करोड़ रुपए का निवेश (Investment) किया है।

IIT वडोदरा के पांच छात्रों द्वारा की गई कंपनी की स्थापना

इस स्टार्टअप की स्थापना साल 2018 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉडी (IIT) वडोदरा के पांच छात्रों द्वारा की गई थी। आनंद महिंद्रा ने साल 2018 में ट्विटर के जरिए यह एलान किया था कि वह एक भारतीय सोशल मीडिया स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं, जो कुछ शर्तों पर खरी उतरती है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी: इस तरह कर रहा भारत की जासूसी, किया ये नया कारनामा

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दो साल लग गए, लेकिन मुझे आखिरकार वह स्टार्ट-अप मिल गया जिसकी मुझे तलाश थी! @Hapramp स्वदेशी कंपनी है, जो 5 युवा संस्थापकों द्वारा बनाया गया है। यह कंपनी रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और डेटा संरक्षण को एक साथ लेकर चल रही है।

यह भी पढ़ें: राजनीति न करें राज्य सरकारें: बहनजी की सलाह, प्रवासी मजदूरों पर उमड़ा प्यार



यह भी पढ़ें: आई डराने वाली स्टडी: मानसून में तेजी से फैलेगा कोरोना वायरस, किया गया ये दावा

Hapramp की टीम विकसित कर रही Web 3.0 सोशल नेटवर्क

महिंद्रा के एक पूर्व अधिकारी जसप्रीत बिंद्रा ने बताया कि Hapramp की टीम Web 3.0 सोशल नेटवर्क विकसित कर रही है। यह उभरती हुई डिजिटल टेक्नोलॉजी (Digital technology) पर बनाया गया है। जिसमें एक सॉलिड बिजनेस मॉडल है, जिसके द्वारा कंटेट क्रिएट करने वालों को रिवॉर्ड दिया जाता है। यह सभी की पर्सनल डिटेल्स की सेफ्टी करता है। यह सबके लिए अच्छा है क्योंकि इसका विकास भारत में हो रहा है।

फंड के जरिए प्लेटफॉर्म का करेंगे विस्तार

Hapramp के को-फाउंडर (Co-founder) और CEO शुभेंद्र विक्रम ने कहा कि हम बेहद सम्मानित और उत्साहित हैं। हमारा प्लान है इस फंड के जरिए अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करना। साथ ही हम क्रिएटर्स को सशक्त करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान युद्ध को तैयार: कर रहा चीन की नकल, भारत को टक्कर देने की मची होड़

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story