TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुनहरा मौका! बनें अफसर, IBPS में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन  

आईबीपीएस की नोटिफिकेशन के अनुसार छह नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तारीख 26 नवंबर है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर महीने में डाउनलोड किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 28 से 29 दिसंबर 2019 तक चलेगी। इस परीक्षा रिजल्ट जनवरी 2020 में आ जाएगा।

SK Gautam
Published on: 9 Nov 2019 1:25 PM IST
सुनहरा मौका! बनें अफसर, IBPS में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन  
X

नई दिल्ली: आईबीपीएस- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने विशेषज्ञ पदाधिकारी व स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 1163 पदों की वैकेंसी निकाली है। आईबीपीएस ने कुल छह वर्गों- मार्केटिंग ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर और आईटी ऑफिसर में आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने अयोध्या फैसले पर लोगों से कही ये बात

आईबीपीएस की नोटिफिकेशन के अनुसार छह नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तारीख 26 नवंबर है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर महीने में डाउनलोड किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 28 से 29 दिसंबर 2019 तक चलेगी। इस परीक्षा रिजल्ट जनवरी 2020 में आ जाएगा।

मुख्य परीक्षा का के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में

सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर जनवरी में ही डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 25 जनवरी 2020 को निर्धारित है। फरवरी में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा। फरवरी में ही साक्षात्कार भी होगा और सफल अभ्यर्थी को अप्रैल 2020 तक औपबंधिक रूप से कार्य आवंटित हो जाएंगे। इस तरह छह माह में विशेषज्ञ अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी। सभी छह वर्ग स्केल-1 का है।

ये भी देखें : अयोध्या केस: सत्तर सालों के विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिनों में ऐसे सुलझाया

योग्यता...

सभी वर्गों के लिए योग्यता अलग-अलग

आईटी ऑफिसर- चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन /इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन या पोस्ट ग्रेजुएट(इंजीनियरिंग) या डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- चार वर्षीय डिग्री इन एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ एनीमल हसबेंडरी/वेटनरी साइंस/डेयरी साइंस/फिशरीज साइंस/पीसकीकल्चर/ एग्री मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन/को ऑफरेशन इन बैंकिंग/एग्रो-फॉरेस्टरी/ फारेस्टरी/ एग्रीकल्चर बॉयोटेक्नोलॉजी/ फूड साइंस/एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट/फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ सेरीकल्चर।

ये भी देखें : अयोध्या: राम जन्मभूमि न्यास को मिलेगी विवादित जमीन, जानें इसके बारे में सबकुछ

राजभाषा अधिकारी- हिन्दी में स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर पर अंग्रेजी भी या संस्कृत में स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर पर अंगे्रजी और हिन्दी भाषा के रूप में।

लॉ ऑफिसर- एलएलबी और बार काउंसिल में पंजीकृत।

एचआर/पर्सनल ऑफिसर- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रीयल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रीयल रिलेशन्स/एचआर/एचआरडी/सोशल वर्क/लेबर लॉ।

मार्केटिंग ऑफिसर- स्नातक और दो वर्षीय एमएमएस(मार्केटिंग)/दो वर्षीय एमबीए(मार्केटिंग)/दो वर्षीय पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम (मार्केटिंग)।

ये भी देखें : अयोध्या: जानिए उस जमीन के बारे में जिस पर था विवाद

मुख्य परीक्षा का ये होगा प्रारूप, व्यावसायिक ज्ञान की होगी परीक्षा

तीन चरणों की नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत प्रारंभिक परीक्षा से होगी। प्रारंभिक परीक्षा 125 अंकों की होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से होंगे। इन तीनों सेक्शन से 50-50 प्रश्न होंगे। तीनों सेक्शन के लिए 40-40 मिनट दिया जाएगा।

मुख्य परीक्षा 60 अंकों की होगी। प्रश्न भी 60 ही होंगे। यह 45 मिनट का होगा। राजभाषा अधिकारी के लिए 45 वस्तुनिष्ठ और दो विवरणात्मक प्रश्न होंगे। दोनों के लिए 30-30 मिनट मिलेंगे।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story