TRENDING TAGS :
Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल हिमांशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके 96.20% (500 में से 481 अंक) मार्क्स आए हैं। यहां ये भी बता दें कि गत वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
पटना: बिहार में मंगलवार को 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गये। तकरीबन 14.94 छात्रों ने इस बार 10वीं का एग्जाम दिया था और वे लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
विगत एक हफ्ते से लगातार परीक्षा परिणाम को लेकर गहमागहमी चल रही थी, लेकिन बाद में बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम प्रभावित हुआ था, पर 5 मई से सिलसिलेवार ढंग से सभी काम करते हुए बोर्ड ने आज 10 वीं के नतीजे घोषित कर दिए।
रिजल्ट के पहले ही छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की विभिन्न वेबसाइट पर जाकर एक्सेस करना शुरू करना दिया था।
जिसके कुछ देर बाद ही लोड पड़ने से साइट क्रेश भी हो गई थी, लेकिन इसे तुरंत ही बोर्ड ने ठीक कर दिया।
जिसके बाद छात्रों ने अपने रिजल्ट देखें और राहत की सांस ली।
ऐसे देखें रिजल्ट: इंटरनेट डाउन होने पर जान सकते हैं परिणाम, सिर्फ इतना करना होगा
हिमांशु राज ने दसवीं में किया टॉप
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल हिमांशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके 96.20% (500 में से 481 अंक) मार्क्स आए हैं। यहां ये भी बता दें कि गत वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके 97.2 परसेंट मार्क्स आए थे।
मालूम हो कि इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि साल में 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे।
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
गौर करने वाली बात ये कि इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं। पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कितने छात्र हुए पास
अगर इस वर्ष पास होने वाले छात्रों के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो पायेंगे 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं।
यहां देखें रिजल्ट
-indiaresults.com
- examresults.net
-results.gov.in
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- bsebssresult.com
- bsebinteredu.in
रिजल्ट देखने के लिए क्या करें
स्टेप 1- आप सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब आधिकारिक वेबसाइट ' Bihar Board Matric Results 2020' पर जाएं।
स्टेप 3- अब रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
स्टेप 5- परिणाम के लिए सबमिट करें।
10वीं-12वीं के रिजल्ट का एलान, जानें कहां देख पाएंगे अपना रिजल्ट