×

UP Board Result 2020: इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे और यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्रों को बेसब्री से हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिजल्ट किस दिन आएगा यह तारीख सामने आ गई है। UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 27 जून 2020 को आ जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jun 2020 8:51 PM IST
UP Board Result 2020: इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे और यहां करें चेक
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्रों को बेसब्री से हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिजल्ट किस दिन आएगा यह तारीख सामने आ गई है। UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 27 जून 2020 को आ जाएगा।

लॉकडाउन के दौरान कॉपी को चेक करने का कार्य पूरा हो गया था। अब 27 जून को UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की जाएगी। UP Board दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही समाप्त हो गई थीं।

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक किया गया था, तो वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक हुई थी। करीब 30 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, तो वहीं, 25 लाख छात्रों ने UP Board 12वीं की परीक्षा दिया था।

यह भी पढ़ें...CBSE के छात्र बिना एग्जाम दिए होंगे पास! बोर्ड जल्द ले सकता है ये बड़ा फैसला

साल 2020 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 27 जून को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।

यह भी पढ़ें...UP PCS Mains 2018 Result: UP PCS मेंस का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

upresults.nic.in

upmsp.edu.in

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने बाद छात्र UP बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें...10वीं क्लास के रिजल्ट किए गए जारी, इतने फीसदी स्टूडेंटस् हुए पास

बता दें यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story