×

फिल्मी पर्दे पर दिखेगी विकास दुबे की कहानी, लीड रोल निभाएगा ये चर्चित अभिनेता

कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। विकास दुबे को शुक्रवार की सुबह कानपुर के पास एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर...

Newstrack
Published on: 10 July 2020 9:17 PM IST
फिल्मी पर्दे पर दिखेगी विकास दुबे की कहानी, लीड रोल निभाएगा ये चर्चित अभिनेता
X

अंशुमान तिवारी

मुंबई: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। विकास दुबे को शुक्रवार की सुबह कानपुर के पास एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। विकास दुबे की नाटकीय ढंग से उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई गिरफ्तारी और फिर उस एनकाउंटर में देर किए जाने के घटनाक्रम ने बॉलीवुड को फिल्म की नई स्क्रिप्ट दे दी है।

प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने का एलान भी कर दिया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया है। फिल्म में लीड रोल के लिए मनोज बाजपेयी को अप्रोच किया गया है।

ये भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के निर्देश पर झांसी मंडल में समिति का गठन, लेगी ये बड़ा फैसला

मीडिया में छाई विकास दुबे की कहानी

दो जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की जान लेने के बाद विकास दुबे मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से लेकर अखबारों तक विकास दुबे से जुड़ी तमाम कहानियां छाई हुई हैं। पुलिस व एसटीएफ की दर्जनों टीमें उसकी तलाश कर रही थी मगर आखिरकार वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में नाटकीय ढंग से गुरुवार को पकड़ा गया था। शुक्रवार को सुबह कानपुर लाए जाने के दौरान कानपुर से 17 किलोमीटर दूर उसका एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस व एसटीएफ का कहना है कि विकास दुबे एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था। एसटीएफ की ओर से आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से वह मारा गया।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन लागू होने से पहले सीएम ने दिए ये निर्देश, नियमों पर कही ये बात

बॉलीवुड को मिला फिल्म का अच्छा मसाला

विकास दुबे से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम ने बॉलीवुड की दुनिया को एक फिल्म का अच्छा मसाला दे दिया है। जुगाड़ और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्में बना चुके संदीप कपूर ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने की योजना का खुलासा किया है। उनका कहना है कि विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इस फिल्म को लेकर उनकी चर्चित अभिनेता मनोज बाजपेयी से बातचीत भी हुई है। मनोज बाजपेयी ने हालांकि अभी इस फिल्म को साइन नहीं किया है, लेकिन उनसे फिल्म के लीड रोल के लिए बातचीत चल रही है।

संदीप कपूर ने किया फिल्म बनाने का एलान

संदीप का कहना है कि विकास दुबे की जिंदगी पर अच्छी फिल्म बन सकती है और उन्हें डर है कि कहीं कोई और उसे लेकर फिल्म की घोषणा न कर दे। उनका कहना है कि मैं छोटा प्रोड्यूसर हूं मगर मुझे डर है कि कोई बड़ा प्रोड्यूसर विकास दुबे को लेकर फिल्म का एलान न कर दे। संदीप के मुताबिक अभी उन्होंने अपनी इस प्रस्तावित फिल्म के लिए डायरेक्टर का नाम फाइनल नहीं किया है। संदीप का कहना है कि मनोज बाजपेयी भी इस फिल्म को प्राथमिकता के आधार पर बनाने के इच्छुक हैं। अभी स्टोरी को फाइनल करने के लिए बैठेंगे। अगर इस बीच किसी बड़े बैनर ने विकास दुबे पर फिल्म की घोषणा कर दी तो फिर आगे देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्रस्तावित फिल्म का बजट 10-15 करोड़ तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जनसंख्या दिवस पर जारी हुए निर्देश, करना होगा इन नियमों का पालन

फिल्म के टाइटल पर हो रहा विचार

फिल्म के टाइटल के बारे में संदीप ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में तीन-चार टाइटल हैं जिन्हें जल्द ही रजिस्टर करा लिया जाएगा। फिल्म के डायरेक्शन के लिए भी 3-4 डायरेक्टरों को अप्रोच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन डायरेक्टर्स के नाम उनके दिमाग में हैं उनमें तिग्मांशु धूलिया और शाद अली भी शामिल है। हालांकि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: अब हर हफ्ते लॉकडाउन! हो सकता है बड़ा एलान, संक्रमण को रोकने का नया प्लान

फिल्म की कहानी पर रिसर्च की तैयारी

संदीप का कहना है कि पहले इस फिल्म की कहानी पर दो-तीन महीने तक रिसर्च किया जाएगा। यह कोई वेब सीरीज नहीं बल्कि हार्डकोर फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि मनोज इस रोल के लिए सबसे ज्यादा फिट हैं क्योंकि उनका बैकग्राउंड भी यूपी और बिहार से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मनोज बाजपेयी उनके पुराने दोस्त हैं और वे उन्हें इस फिल्म के लिए रजामंद कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: विकास की कहानी: ऐसे मारा गया ये माफिया, STF ने बताया पूरा घटनाक्रम

मनोज बाजपेयी का ऑडियो वायरल

शुक्रवार को दिन भर व्हाट्सएप पर मनोज बाजपेयी का एक ऑडियो वायरल होता जिसमें मनोज बाजपेयी यह कहते सुने गए कि अगर किरदार और स्क्रिप्ट ढंग से लिखी जाए तो कोई भी रियल लाइफ कैरेक्टर करने में मजा आता है। इस ऑडियो में मनोज बाजपेयी यह कहते सुने गए कि जिस शख्स को लेकर बातचीत की जा रही है उसकी जिंदगी भी बड़ी नाटकीय रही है। इसे पर्दे पर लाना बहुत दिलचस्प होगा। हालांकि मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर इसे गलत बताया है। विकास दुबे की पूरी आपराधिक जिंदगी बॉलीवुड की दुनिया में काम करने वालों के लिए अच्छा मसाला साबित हो सकती है। जानकारों का कहना है कि जल्द ही उसकी जिंदगी पर कोई बड़ा बैनर भी फिल्म का एलान कर सकता है।

ये भी पढ़ें: सीएम का बड़ा एलान: क्वारंटीन में रहने की शुरू की तैयारी, ऐसे संभालेंगे काम



Newstrack

Newstrack

Next Story