×

जबरदस्त लव स्टोरी वाला Saaho का गाना Baby Won't You Tell Me हुआ रिलीज

Baby Won't You Tell Me. प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है। यह गाना प्रभास और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है और बेबी वोंट यू टेल मी का ये गाना साल के रोमांटिक गानों में शामिल हो सकता है।

Aditya Mishra
Published on: 26 Aug 2019 5:53 PM IST
जबरदस्त लव स्टोरी वाला Saaho का गाना Baby Wont You Tell Me हुआ रिलीज
X
Saaho

एंटरटेनमेंट डेस्क: Baby Won't You Tell Me. प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है।

यह गाना प्रभास और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है और बेबी वोंट यू टेल मी का ये गाना साल के रोमांटिक गानों में शामिल हो सकता है।

पढ़ें...

VIDEO: रोमांस करते देखे गए श्रद्धा और प्रभास, 4 दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

बाहुबली प्रभास ने देवसेना को लेकर कही दी दिल की बात, जानिए दोनों के बीच का असली रिश्ता?

इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है और अलीसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा और शंकर महादेवन ने गाया है।

वहीं गाने में म्यूजिक और लिरिक्स को काफी अच्छा काम किया है, जो सुकून देता है। वहीं प्रभास ने भी इस गाने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।

इससे पहले भी फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म के ट्रेलर ने भी रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस ट्रेलर को देखा था।

पढ़ें...

जापान में रिलीज होगी श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म ‘साहो’

प्रभास, श्रद्धा की मचअवेटेड फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज

350 करोड़ है बजट:

अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और फिल्म अपने बजट को लेकर भी काफी सुर्खियों में है। बता दें कि फिल्म को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है।

हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बजट जितनी कमाई कर ली है और अभी भी कई राइट्स बेचे जाने हैं।

पढ़ें...

5 सालों में 6000 रिश्ते ठुकरा चुके प्रभास एक फिल्म के लेते हैं इतने करोड़

प्रभास की बर्थडे पर देखें ‘साहो’ का ये धांसू VIDEO

रिकॉर्डतोड़ फ़िल्म:

माना जा रहा है यह फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। इससे पहले प्रभास की फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट ने बहुत कमाई की थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

बता दें कि प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दो गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story