×

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन ने किया ट्वीट, कही ये बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले ये यह साफ हो जाएगा कि इस केस की जांच CBI करेगी या नहीं

Newstrack
Published on: 19 Aug 2020 11:00 AM IST
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन ने किया ट्वीट, कही ये बात
X
सुशांत सिंह राजपूत की फाइल फोटो

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले ये यह साफ हो जाएगा कि इस केस की जांच CBI करेगी या नहीं। सुशांत के चाहने वाले इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए लगातार CBI जांच की भी मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी दहला यूपी: बदमाशों ने हाईजैक की बस, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की प्रार्थना

वहीं कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है। श्वेता ने महाभारत की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि हमें अंधेरे से उजाले में लाया जाए। जाहिर तौर पर उनका ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के लिए है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में भी बढ़ीं रिया की मुश्किलें, इस निर्देशक ने अपनी फिल्म से किया बाहर

श्वेता ने ट्वीट में लिखा, ''हमें अंधेरे से उजाले में जाएं। शरणागति'' भगवान हमारे साथ हैं।



कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। साथ ही सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: भयानक आग से दहला शहर: कई किमी तक दिखीं लपटें, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई FIR को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की है। जिसका बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने विरोध किया है।

ये भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्री ने की बड़ी डील: अब दवा भी बेचेगी कंपनी, इनको लगेगा झटका



Newstrack

Newstrack

Next Story