TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Motorola के चार नए Smart TV लाॅन्च, फीचर दमदार, कीमत है सिर्फ इतनी

मोटोरोला ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। इस स्मार्ट टीवी को 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज में उतारा गया है। 32 इंच स्क्रीन HD, 40 इंच स्क्रीन फुल HD, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं।

Newstrack
Published on: 9 Oct 2020 11:52 PM IST
Motorola के चार नए Smart TV लाॅन्च, फीचर दमदार, कीमत है सिर्फ इतनी
X
स्मार्ट टीवी को 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज में उतारा गया है। 32 इंच स्क्रीन HD, 40 इंच स्क्रीन फुल HD, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं।

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए टेक्नोलाॅजी कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट लाॅन्च करती रही हैं। वैसे पूरे साल कंपनियों के दावा प्रोडक्टस को लाॅन्च किए जाते हैं। लेकिन त्योहारों में खास मांग वाली चीजों को ध्यान में रखकर कंपनिया प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारती हैं।

अब इस बीच फेमस कंपनी मोटोरोला ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। इस स्मार्ट टीवी को 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज में उतारा गया है। 32 इंच स्क्रीन HD, 40 इंच स्क्रीन फुल HD, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं। कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए ये नए स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनकी बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। खास बात है कि ये फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में शामिल होंगे।

कंपनी ने Motorola Revou 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 40,999 रुपये और Motorola Revou 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 30,999 रुपये रखी है। जबकि 32 इंच वाले Motorola ZX2 टीवी की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच वाले Motorola ZX2 की कीमत 19,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें...फिर गैंगरेप से कांपा UP: चलती कार में युवती से हैवानियत, मृत समझ सड़क पर फेंका

Motorola Smart TV

इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स

ये सभी स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 10 पर काम करती हैं। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और Mali-G52 जीपीयू उपलब्ध है। मोटोरोला ZX2 रेंज में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और मोटोरोला Revou रेंज में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

ये भी पढ़ें...भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब लागू होगा ये नया नियम, खूशी से झूम उठेंगे रेल यात्री

ये भी पढ़ें...सरेआम हुआ भीषण हत्याकांड: कारोबारी की कनपटी पर मारी गोली, दहल गया यूपी

ये सभी टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी स्टूडियो साउंड, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 को सपॉर्ट करते हैं। 55 इंच मॉडल में दो स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स के साथ 50वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है तो वहीं 43 इंच में दो स्पीकर्स के साथ 24वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। मोटोरोला ZX2 रेंज की बात करें तो इनमें दो स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स के साथ 40वॉट का साउंड आउटपुल मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...अमेरिका की चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: अब क्या करेगा ड्रैगन, हो जाएगा पागल

ये भी पढ़ें...कंगना बुरी फंस गईं: कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, अब FIR दर्ज करने के आदेश

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story