×

देश की ये 26 कंपनियां: सामने आई लिस्ट, मोदी सरकार बेचेगी हिस्सेदारी

देश की 23 सार्वजनिक कंपनियों से सरकार की हिस्सेदारी बेचने का एलान किया था। अब पता चला है कि सरकार 23 नहीं बल्कि 26 कंपनियों के निजीकरण की तैयारी में है।

Shivani
Published on: 6 Sept 2020 11:21 PM IST
देश की ये 26 कंपनियां: सामने आई लिस्ट, मोदी सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
X
देश की 23 सार्वजनिक कंपनियों से सरकार की हिस्सेदारी बेचने का एलान किया था। अब पता चला है कि सरकार 23 नहीं बल्कि 26 कंपनियों के निजीकरण की तैयारी में है।

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल सार्वजनिक क्षेत्र की 23 कंपनियों के निजीकरण का फैसला लिया था। इसके तहत 27 जुलाई 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की 23 सार्वजनिक कंपनियों से सरकार की हिस्सेदारी बेचने का एलान किया था और इन कंपनियों के निजीकरण किये जाने की बात कही थी। बाद में मोदी कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। अब पता चला है कि सरकार 23 नहीं बल्कि 26 कंपनियों के निजीकरण की तैयारी में है।

केंद्र ने कंपनियों के निजीकरण का किया एलान, कैबिनेट में मिल चुकी मंजूरी

दरअसल, इसी साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंदी के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए एलान किया था कि 23 कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा, केंद्र कैबिनेट से इनकी मंजूर भी मिल गयी लेकिन ये नहीं बताया गया कि वह 23 कंपनियां कौन सी हैं। लेकिन अब इन कंपनियों की सूची सामने आ गयी है। ध्यान देने वाली बात ये हैं कि इस सूची में 23 नहीं बल्कि 26 कपनियों के नाम शामिल हैं।

26 PSU disinvestment Modi govt release Companies list

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की नई कमेटियों का एलान, पुरानों के साथ इन नए चेहरों को मिला मौका

इन 26 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की बेचीं जाएगी हिस्सेदारी

1 . Project & Development India Limited (PDIL)

2. Engineering Projects India Limited (EPIL)

3. Pawan Hans Limited (PHL)

4. B&R Company Limited (B&R)

5. Air India

6. Central Electronics Limited(CEL)

7. Cement Corporation India Limited CCIL (Nayagaon unit)

ये भी पढ़ेंःचालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, खूनी झड़प के बाद बढ़ाए इतने ज्यादा सैनिक

8. Indian Medicine & Pharmaceuticals Corporation Ltd. (IMPCL)

9. Salem Steel Plant, Bhadrawati Steel Plant, Durgapur Steel plant

10. Ferro Scrap Nigam Ltd. (FSNL)

11. Nagarnar Steel Plant of NDMC

12.Bharat Earth Movers Limited (BEML)

13. HLL Lifecare

14. Bharat Petroleum Corporation Ltd. (BPCL)

15. Shipping Corporation of India Ltd. (SCI)

16. Container Corporation of India Ltd (CONCOR)17.Nilachal Ispat Nigam Limited (NINL).

18. Hindustan Prefab Limited (HPL)

ये भी पढ़ेंःजीडीपी घटने से अर्थव्‍यवस्‍था को इतने करोड़ का नुकसान, जनता पर होगा सीधा असर

19. Bharat Pumps and Compressors Ltd (BCPL)

20. Scooters India Ltd (SIL)

21. Hindustan Newsprint Ltd (HNL)

22. Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd (KAPL)

23. Bengal Chemicals and Pharmaceuticals Ltd. (BCPL)

24. Hindustan Antibiotics Ltd. (HAL)

25. Indian Tourism Development Corporation (ITDC)

26. Hindustan Fluorocarbon Ltd (HFL)

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story