×

ये 52 BSF अधिकारीः देश में बजा इनकी वीरता का डंका, स्वतंत्रता दिवस मिला सम्मान

15 अगस्त 2020 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 52 अधिकारियों एवं कार्मिकों को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

Shivani
Published on: 14 Aug 2020 7:01 PM GMT
ये 52 BSF अधिकारीः देश में बजा इनकी वीरता का डंका, स्वतंत्रता दिवस मिला सम्मान
X
52 BSF officials conferred Police medal on Independence Day

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2020 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 52 अधिकारियों एवं कार्मिकों को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के 52 अधिकारियों व कार्मिकों को पदकों से नवाजा गया। इन सम्मानित जनों में 01 कार्मिक को ‘वीरता के लिये पुलिस पदक‘ से, 05 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक‘ और 46 कार्मिकों को ‘सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक‘ से सम्मानित किया गया।

वीरता के लिये पुलिस पदक:

स्व: विनय प्रसाद सहायक कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की 19 बटालियन के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बल के बहादुर सहायक कमांडेंट, विनय प्रसाद को उनकी विलक्षण युद्धकौशल, कुशल नेतृत्व और अनुकरणीय वीरता के लिए मरणोपरांत ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में प्रलय! 15 जिलों में तबाही के आसार, खतरे के निशान से ऊपर आईं ये नदियां

15 जनवरी 2019 को विनय प्रसाद ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर न केवल दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर दिया बल्कि अपनी जान की परवाह किए बगैर पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी क्रम में अतुलनीय साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए मां भारती के इस लाल ने कर्तव्य की वेदी पर राष्ट्र-रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दौरान इन्होने अपने अदम्य साहस और सूझबूझ से मौके पर मौजूद जवानों की प्राणरक्षा में अतुलनीय योगदान दिया। प्रहरी परिवार अपने इस बहादुर प्रहरी की शहादत को हमेशा नमन करता रहेगा।

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक (5):

राजेश शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, बीएसएफ गुरदासपुर, पंजाब इंद्रजीत सिंह राणा, उप-महानिरीक्षक, बीएसएफ हरदीप सिंह, उप-महानिरीक्षक, जम्मू फ्रंटियर रवि गांधी, उप- महानिरीक्षक (वर्क्स) बल मुख्यालय, नई दिल्ली भुवन चंद्र जोशी, इंस्पेक्टर / आरएम, एसटीएस बीएसएफ तिगरी, नई दिल्ली राजेश शर्मा, उप-महानिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, उप-महानिरीक्षक हरदीप सिंह,उप-महानिरीक्षक रवि गांधी, उप-महानिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, इंस्पेक्टर

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (46)

राजेश कुमार, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण), राजस्थान

- अनंत सिंह, कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ इंदौर (म.प्र) ।

- मोहिंदर सिंह, कमांडेंट (प्रशिक्षण) मुख्यालय एसडीजी (डब्ल्यूसी), चंडीगढ़ (पंजाब)

- राजीव वत्सराज, कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ बैकुंठपुर, (पश्चिम बंगाल)

- अहसान शाहेदी, कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय, बीएसएफ, कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)

- अनिल कुमार, कमांडेंट (विधि), बल मुख्यालय, बीएसएफ, नई दिल्ली

- डॉ विजय सिंह राजन, कमांडेंट (मेडिकल) सीमांत मुख्यालय, मेघालय

- अश्विनी कुमार सिंह, कमांडेंट (खेल), बल मुख्यालय बीएसएफ

- संजय कुमार सिंह, 2IC, सहायक प्रशिक्षण केंद्र, इंदौर (म.प्र)

- पामय गाइजिन पाओ, 2IC, 16 बटालियन, बीएसएफ, जम्मू

- अजीत एक्का, डिप्टी कमांडेंट, 150 बटालियन, बीएसएफ गांधीधाम, गुजरात

- नरपत सिंह सोढा, डिप्टी कमांडेंट, 109 बटालियन, बीएसएफ, दांतीवाड़ा, गुजरात

ये भी पढ़ेंः ओपी राजभर का बड़ा आरोपः योगीराज में एक जाति को सम्मान, बाकी टारगेट पर

- भीम सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 02 बटालियन बीएसएफ, जलालाबाद, पंजाब

- विनोद कुमार बडसरा, डिप्टी कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ इंद्रेश्वर नगर, जम्मू

- अविनाश कुमार कालिया, डिप्टी कमांडेंट (वर्क्स) क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ श्रीगंगानगर,राजस्थान

- मनोहर सिंह राजपुरोहित, डिप्टी कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय, बाड़मेर, राजस्थान

- सुनील कुमार जी, सहायक कमांडेंट, 69 बटालियन बीएसएफ, सुंदरबनी, जम्मू

- मोहम्मद इब्राहिम, सहायक कमांडेंट, 43 बटालियन बीएसएफ, धनकगिरी, तुरा

- राजेश गुप्ता, सहायक कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ इंदौर (म.प्र।)

- नरिंदर कुमार त्रेहन, सहायक कमांडेंट, 89 बटालियन बीएसएफ, अखनूर, जम्मू

- राजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ खड़का कैंप, पंजाब

- शिव रतन, सहायक कमांडेंट (पीएस), सीमांत मुख्यालय बीएसएफ जोधपुर राजस्थान

ये भी पढ़ेंः प्रशिक्षु आईपीएस गांव के बच्चों से मिलें तो मिलेगी असली जानकारी- आनंदीबेन पटेल

- अताउल्लाह आज़मी, सहायक कमांडेंट (मिन) क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण), राजस्थान

- रिशाल सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 91 बटालियन बीएसएफ, श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर, राजस्थान

- मोहम्मद बशीर, इंस्पेक्टर (जीडी), 59 बटालियन बीएसएफ, राजौरी, जेएंडके

- फया नाथ यादव, इंस्पेक्टर (जीडी), 140 बटालियन बीएसएफ, रानीनगर, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)

- कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 19 बटालियन बीएसएफ, सांबा (जेएंडके)

- प्रेम नारायण सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 12 बटालियन, शिकर, गुरदासपुर, पंजाब

- रणबीर सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 163 बटालियन, पंथाचौक, श्रीनगर (जेएंडके)

- मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी), 11 बटालियन बीएसएफ, मावपत, मेघालय

- रमाकांत तिवारी, इंस्पेक्टर (जीडी), 138 बटालियन बीएसएफ, अंबासा, त्रिपुरा

- राम निवास शर्मा, इंस्पेक्टर (जीडी), 126 बटालियन बीएसएफ, चौप, जयपुर, राजस्थान

BSF Covid-19

- राजा राम यादव, इंस्पेक्टर (जीडी), 139 बटालियन बीएसएफ, रामगढ़, जैसलमेर, राजस्थान

- रोहताश सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ हजारीबाग (झारखंड)

- डी जेबरज, इंस्पेक्टर (मिन), सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल बीएसएफ येलहंका, बैंगलोर

- नरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर (संचार), 11 बटालियन बीएसएफ, मावपत, मेघालय

ये भी पढ़ेंः देश में हड़कंप: स्वास्थ्य मंत्रालय पर खतरा, कोरोना अपडेट देने वाले अधिकारी संक्रमित

- रामफल शर्मा, एसआई (जीडी),142 बटालियन बीएसएफ, जालिपा, बाड़मेर, राजस्थान

- सुरेश कुमार, एसआई (जीडी), बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (म.प्र।)

- इंद्र सिंह, एसआई (जीडी), सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़का कैंप, पंजाब

- गजय सिंह, एसआई (जीडी), सीओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (म.प्र।)

- मोतीउर्रहमान, एसआई (जीडी), 86 बटालियन बीएसएफ, अंबासा, त्रिपुरा

- अरुल दास वी, एसआई (आरएम), सीमांत मुख्यालय (स्पेशल ऑप्स) बीएसएफ ओडिशा

- बरिंद्र चंद्र कापली, आरक्षक (कुक), क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ जोवाई

- धीरेन बर्मन, आरक्षक (कुक), 16 बटालियन बीएसएफ, जम्मू

- रामानंद, आरक्षक (बार्बर), 141 बटालियन बीएसएफ, रोशनबाग, मुर्शिदाबाद (पश्चिमबंगाल)

- दलावर खान, आरक्षक, 49 बटालियन बीएसएफ (जेएंडके)।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story