×

अमेरिका की गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लायेंगे ये 6 भारतीय, ट्रंप को करेंगे रिपोर्ट

बता दें कि किलर कोरोना वायरस से सबसे ज्याादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्याि 26 हजार पहुंच गई है। वहीं अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या भी 6,13,886 पहुंच गई है।

Aditya Mishra
Published on: 15 April 2020 1:55 PM IST
अमेरिका की गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लायेंगे ये 6 भारतीय, ट्रंप को करेंगे रिपोर्ट
X

न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए ग्रेट अमेरिकन इकोनॉमिक रिवाइवल इंडस्ट्री ग्रुप्स का गठन किया है।

ट्रंप ने इकोनॉमी को रिवाइव करने के लिए गठित इस ग्रुप में गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला समेत छह भारतीय अमेरिकी को शामिल किया है।

कोरोना पर बड़ा खुलासा: अमेरिका-वुहान का ये कनेक्शन, दंग रह जाएँगे आप भी

ये भी पढ़ें...दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा झूठा चीन! अमेरिका के बाद ब्रिटेन में उठी ये बड़ी मांग

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में देंगे सुझाव

ट्रंप ने विभिन्न उद्योगों और वर्गों के 200 से अधिक शीर्ष अमेरिकी दिग्गजों को लेकर करीब ढेड़ दर्जन विभिन्न समूहों का गठन किया है। ये समूह उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में सुझाव देंगे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है।

ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के बारे में व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'ये ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि वे सबसे अच्छे और सबसे स्मार्ट, सबसे चमकदार हैं। और वे हमें कुछ विचार देने जा रहे हैं।'

ये छह भारतीय अमेरिकी ग्रुप में शामिल

तकनीकी समूह में पिचाई और नडेला के अलावा आईबीएम के अरविंद कृष्ण और माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा शामिल हैं।

इसके अलावा पेरनोड रिकार्ड की भारतीय-अमेरिकी एन मुखर्जी को विनिर्माण समूह में स्थान दिया गया है।

मास्टरकार्ड के अजय बंगा को फाइनेंशियल सर्विसेज समूह में शामिल किया गया है।

एक अन्य ग्रुप में ऐपल के टिम कुक, ओरैकल के लैरी एलिसन और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं।

वहीं मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में कैटरपिल के जिम उम्पलेबी III, टेस्ला के एलन मस्क, फिएट क्रिसलर के माइक मैनले, फोर्ड के बिल फोर्ड और जेनरल के मैरी बारा शामिल हैं।

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 26 हजार पहुंची

बता दें कि किलर कोरोना वायरस से सबसे ज्याादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्याि 26 हजार पहुंच गई है।

वहीं अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या भी 6,13,886 पहुंच गई है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्यस में कोरोना से मरने वालों की संख्या8 10,834 पहुंच गई है जबकि 2,03,123 लोग इससे संक्रमित हैं। न्यू यॉर्क के बाद सबसे ज्याादा मामले न्यूेजर्सी से आए हैं।

यहां 2,805 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सख्त नियम बनाए गए जिसका असर अब दिखने लगा है।

अमेरिका में किलर कोरोना ने मचाई तबाही, दुनिया में पहली बार एक दिन में इतनी मौतें

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story