TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक दिन में दो बार शाह ने की केजरीवाल संग बैठक, इस बार हुई ये अहम बातचीत

रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक की। शाह और केजरीवाल के बीच एक ही दिन में दो बार बैठकें हुईं। दूसरी बैठक में दिल्ली के तीन नगर निकायों के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Shivani Awasthi
Published on: 14 Jun 2020 7:17 PM IST
एक दिन में दो बार शाह ने की केजरीवाल संग बैठक, इस बार हुई ये अहम बातचीत
X

नई दिल्ली: दिल्ली के कोरोना वायरस के बेकाबू होते हालातों के मद्देनजर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक की। बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि अमित शाह और सीएम केजरीवाल के बीच एक ही दिन में दो बार बैठकें हुईं। दूसरी बैठक में दिल्ली के तीन नगर निकायों के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल हुए।

एक दिन में शाह की सीएम केजरीवाल संग दो बैठकेंः

पहली बैठक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। ये बैठक राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने और संक्रमण रोकने के मद्देनजर तैयारियों पर केंद्रित थी।

अमित शाह के उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल समेत गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढेंः दिल्ली में हर 28 मिनट में कोरोना से एक शख्स की मौत, यहां जानें अपने शहर का हाल

दूसरी बैठक: वहीं शाह ने शाम होते होते सीएम केजरीवाल संग दूसरी बैठक की। बताया जा रहा है कि दूसरी बैठक मुख्य रूप से संक्रमण को रोकने के लिए नगर निकायों द्वारा उठाए गए कदम और तेजी से फैल रहे संक्रमण की जांच करने को लेकर की गयी।

वहीं इस बैठक में उपराज्यपाल बैजल, सीएम केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा, दिल्ली के नगर निगमों के महापौर अवतार सिंह और अंजू कमलकांत भी शामिल हुए। साथ ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के भी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंः पुलिस का काम कर रहा कोरोना, वांटेड की तलाश में मददगार बना लॉकडाउन

केजरीवाल ने रखी शाह के सामने कई मांगें

कोरोना के लिए बेड की क्षमता बढ़ाई जाए।

सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज होना चाहिए।

प्राइवेट अस्पतालों पर कैपिंग रेट लागू किया जाना चाहिए।

कोविड- 19 टेस्ट भी अन्य बीमारियों में होने वाले टेस्ट की तरह होना चाहिए।

टेस्ट की रिपोर्ट आसानी से मिलनी चाहिए।

प्राइवेट लैब्स में भी कोरोना टेस्ट किया जाए।

प्राइवेट लैब्स में कोरोना जांच की कीमत किफायती रखी जाए।

निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाई जाए।

अगले हफ्ते तक बीस हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ेंः नौकरी पर बड़ा खतरा: बरपेगा कोरोना का कहर, कई सारे होंगे बेरोजगार

कुछ होटलों और बैंक्वेट हॉल को आइसोलेशन वार्ड की तरह यूज किया जाए।

राजधानी में 40 छोटे होटलों को अस्पतालों से जोड़ा जाए। जिसमें चार हजार बेड हैं।

40 छोटे होटलों को अस्पतालों से जोड़ना चाहिए।

250-300 रेलवे कोच को आनंद विहार में लगाया जाए, बाद में इसे 500 कोच किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः यूपी बम धमाका करने वाला ये शख्स, अब लगा पुलिस के हाथ

रेलवे कोच का इस्तेमाल आइसोलेशन सेंटर के तौर पर किया जाए।

दिल्ली में अब तक सामने आए 38 हजार से ज्यादा मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में दो हजार 134 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या 38 हजार 958 हो चुकी है। महामारी की चपेट में आकर अब तक एक हजार 271 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली का तीसरा स्थान है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story