×

गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी को अचानक से क्यों मिलाया फोन, यहां जानें

चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा अभी टला नहीं है। तूफान पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की तरफ से काफी तेज गति के साथ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार इसको लेकर चिंतित है।

Aditya Mishra
Published on: 19 May 2020 4:37 PM IST
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी को अचानक से क्यों मिलाया फोन, यहां जानें
X

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा अभी टला नहीं है। तूफान पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की तरफ से काफी तेज गति के साथ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार इसको लेकर चिंतित है।

हालात को भांपते हुए आज खुद गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की। उन्होंने दोनों राज्यों को केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

गृहमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक से बात की और अम्फान तूफान को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने फिर दोहराया कि केंद्र सरकार दोनों प्रभावित राज्यों द्वारा उनकी ओर से आवश्यक हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

आंधी-बारिश और तूफान, लेकिन अपनी तो भाई मौज ही मौज

कुछ घंटे में खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान, हाई अलर्ट पर नौसेना, चेतावनी जारी

शाह ने इसके पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी फोन पर बात की थी।

केंद्र राज्य द्वारा अपेक्षित किसी भी तरह की सहायता करने के लिए तैयार है।

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार शाह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि केंद्र राज्य की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और एनडीआरएफ की टीम को पहले ही तैनात किया जा चुका है।

गौरतलब है कि अम्फान तूफान 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचेगा।

इसकी रफ्तार करीब 195 किमी. प्रति घंटे की है। चक्रवाती तूफान मंगलवार शाम तक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि चक्रवात के चलते ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा सरकार ने तटीय इलाकों से 11 लाख लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग का अलर्ट: इन जिलों में तबाही मचाएगा तूफान, रहें सावधान



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story