×

Anju Nasrulla Love Story: 'जो लड़की घर से चली गई, अब वो हमारे लिए मर गई', अंजू की PAK में शादी पर छलका पिता का दर्द

Anju Nasrulla Love Story: भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले अपने मित्र से उसने शादी कर ली। अंजू के पिता ने कहा, जो लड़की घर से चली गई है, वह हमारे लिए मर गई।

Aman Kumar Singh
Published on: 25 July 2023 9:06 PM IST
Anju Nasrulla Love Story: जो लड़की घर से चली गई, अब वो हमारे लिए मर गई, अंजू की PAK में शादी पर छलका पिता का दर्द
X
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस (Social Media)

Anju-Nasrulla Love Story: भारत की अंजू अब फातिमा बन चुकी है। पाकिस्तान में उसने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ शादी भी रचा ली। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कुबूल किया। अंजू और नसरुल्लाह की मंगलवार (25 जुलाई) को जब शादी वाला वीडियो सामने आया तो उसके पिता का दर्द छलक गया। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस (Gaya Prasad Thomas) का कहना है कि, 'उसके दिमाग में क्या चल रहा है, मुझे क्या पता? जो लड़की घर से चली गई, वो हमारे लिए मर गई।'

पिता ने कहा, 'मां से अंजू की बातचीत होती रहती है। मुझसे ज्यादा नहीं होती। लेकिन, जब गया प्रसाद से अंजू के धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, 'बीच में यह धर्म की बात कहां से आ गई? मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, जो उसके दिमाग को समझूंगा। उसके दिमाग में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा, कि हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं है। मेरी तरफ से न ही घर वापस आने का दबाव है और न ही उससे बात करने का।'

'...उससे हमारा रिश्ता खत्म है'

अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा, 'जो लड़की अपने बच्चों को छोड़ कर चली गई, उससे हमारा रिश्ता खत्म है। उन्होंने कहा, पति को तो छोड़िए जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है? वहीं, अंजू के वीजा खत्म होने पर देश लौटने के सवाल पर पिता गया प्रसाद ने कहा कि वीजा खत्म हो जाए या फिर वो खुद खत्म हो जाए। मुझे अब कोई लेना-देना नहीं है।'

अब उसके बच्चों को कौन पालेगा?

अंजू के पिता ने दर्द के साथ कहा, 'अगर उसे यही सब करना था तो पहले तलाक ले लेती। सब कुछ यहां से करके जाती। उसने उस लड़के और अपने दो बच्चों की जिंदगी भी खराब कर दी। अब उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा? यहां आपको बता दें, कि पाकिस्तान से आ रही ख़बरों के अनुसार, मंजू ने वहां बताया है कि भारत में वो अपने पति से तलाक ले चुकी है।

अंजू जासूस तो नहीं? ये बोले पिता

मध्य प्रदेश के टेकनपुर में BSF हेड क्वार्टर के पास रहने की वजह से पाकिस्तान की ओर से जासूसी के लिए बेटी के इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर गया प्रसाद थॉमस कहते हैं, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं 42 साल से यहीं रहता हूं। उन्होंने कहा मेरे बच्चों का स्वभाव अपराध वाला नहीं है। वहीं, ग्राम प्रधान कहते हैं पूरा इलाका अंजू की इस हरकत से शर्मसार है। इसमें अंजू के माता-पिता की कोई गलती नहीं।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story