TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लड़की ने बनाया ऐसा Tik-Tok, घर समेत पहुंच गई जेल

बहु चर्चित मोबाइल वीडियो ऐप टिक-टॉक को भला कौन नहीं जानता है, युवाओं पर इसका बुखार किस कदर चढ़ा हुआ है यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं। नया मामला, पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से है।

Harsh Pandey
Published on: 1 Nov 2019 5:05 PM IST
लड़की ने बनाया ऐसा Tik-Tok, घर समेत पहुंच गई जेल
X

नई दिल्ली: बहु चर्चित मोबाइल वीडियो ऐप टिक-टॉक को भला कौन नहीं जानता है, युवाओं पर इसका बुखार किस कदर चढ़ा हुआ है यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं।

नया मामला, पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से है। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के अंदर का टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें. 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

बताते चलें कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है।

कैमरे पर सख्त पाबंदी...

दरअसल, जगन्नाथ मंदिर में कैमरे पर सख्त पाबंदी है, इसी बीच पिछले दिनों मंदिर के अंदर का वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

बता दें कि वीडियो वायरल होते ही मंदिर प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, सिंहद्वार पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग लड़की ने बनाया वीडियो...

सिंहद्वार पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि एक नाबालिग लड़की ने इसे बनाया है और टिक-टॉक पर पोस्ट किया है, इसके बाद पुलिस ने लड़की को सिंघद्वार पुलिस स्टेशन पर पेश होने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की निमापारा क्षेत्र की रहने वाली है, लड़की अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची, इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

इन धाराओं पर मामला हुआ दर्ज...

आपको बता दें कि लड़की पर धारा 295(ए), प्राचीन स्मारक अधिनियम के 30 और आईटी अधिनियम के 66 के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें. AK-47 से जवाहर पंडित की हुई थी हत्या! करवरिया बन्धुवों पर आया बड़ा फैसला

एसपी ने कहा...

इस प्रकरण में पुरी की एसपी उमा शंकर दास ने कहा है कि उसे नोटिस 41 (ए) दिया गया है, इसके बाद पूछताछ और विधिवत चेतावनी के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story