×

अब यहां चुनाव में BJP की हुई बंपर जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार

स्थानीय निकाय चुनाव 2013 में पिछली बार पीएमसी की 12 और आईएमसी की 30 सीटें थीं, लेकिन इस बार वार्डों के परिसीमन के बाद दोनों शहरी निकायों की सीटें कम हो गईं। बीते चुनाव में पीएमसी में कांग्रेस ने सात सीटों जीत हासिल की थी, तो वहीं बीजेपी ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती थीं।

Newstrack
Published on: 26 Dec 2020 8:26 PM IST
अब यहां चुनाव में BJP की हुई बंपर जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार
X
टिकट पाने की होड़: भाजपा में विधान परिषद जाने के लिए सबसे अधिक मारामारी

ईटानगर: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) चुनाव में जीत हासिल की है। बीजेपी ने पीएमसी की आठ सीटों में से 6 सीटों पर जीत हासिल की है। अभी तक स्थानीय निकाय पर कांग्रेस का शासन था जिसे बीजेपी ने छीन लिया है। तो वहीं ईटानगर में नगर निगम चुनाव (आईएमसी) में पहली बार चुनाव लड़ने वाली नीतीश की पार्टी जेडीयू को 4 सीटें मिली हैं।

पीएमसी चुनाव 2013 में कांग्रेस ने सात सीटें जीती थी, तो वहीं इस बार सिर्फ दो सीटे ही जीत पाई है। आईएमसी की 20 सीटों में से बीजेपी के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध चुनाव गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव न्याली ऐते ने बताया कि आईएमसी के बाकी 15 वार्ड में से चार के चुनाव परिणाम भी घोषित हो गए हैं और चारों सीटों पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है। स्थानीय निकाय की अन्य सीटों पर मतगणना जारी है।

ये भी पढ़ें...झारखंड: सरकार के एक साल पूरा होने से पहले राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप शुरू

BJP-Congress

जानिए पिछले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें

स्थानीय निकाय चुनाव 2013 में पिछली बार पीएमसी की 12 और आईएमसी की 30 सीटें थीं, लेकिन इस बार वार्डों के परिसीमन के बाद दोनों शहरी निकायों की सीटें कम हो गईं। बीते चुनाव में पीएमसी में कांग्रेस ने सात सीटों जीत हासिल की थी, तो वहीं बीजेपी ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें...मिला करोड़ों का कालाधन: ताबड़तोड़ छापेमारी से हिला असम, पढ़ें पूरी खबर

आईएमसी चुनाव 2013 में कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी, तो वहीं राकांपा ने चार, भाजपा को तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

JDU

ये भी पढ़ें...30 को बड़ा आंदोलन: सिंघु बॉर्डर से निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, किसानों ने किया एलान

जेडीयू के लिए अहम चुनाव

स्थानीय निकाय चुनाव नीतीश की पार्टी जेडीयू के लिए काफी अहम है। अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायक हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए। अरुणाचल प्रदेश में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सात सीटों पर जीत हासिल की थी। प्रदेश में बीजेपी के बाद जेडीयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। बीजेपी ने 41 सीटें जीती थीं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story