×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, वकील ने दिया बयान

इस मामले पर दिग्गज नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अयोध्या विवाद के हल के लिए कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए टीम गठित की थी, जोकि विफल रही।

Manali Rastogi
Published on: 20 Aug 2019 1:05 PM IST
राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, वकील ने दिया बयान
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद की सुनवाई चल रही है। यह आठवां दिन है जब इस मामले की सुनवाई चल रही है। ऐसे में आज सुनवाई के दौरान 'राम लला विराजमान के वकील ने कोर्ट में कहा कि मस्जिद बनाने के लिए ही हिंदू मंदिर को तोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 ने चांद की पहली कक्षा में किया प्रवेश, 90% तक कम कराई गई स्पीड

वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस वैद्यनाथन ने सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा कि ‘एएसआई की रिपोर्ट में मगरमच्छ और कछुए की आकृतियों का जिक्र है, जिसका मुस्लिम संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है।’

यह भी पढ़ेंः राममंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनने के ये रहे सबूत

हिन्दू मंदिर होने के दावों को पुख्ता करने की कोशिश

चीज जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष उन्होंने एएसआई की रिपोर्ट से अन्य पुरातात्विक साक्ष्यों का हवाला देते हुए विवादित क्षेत्र में हिन्दू मंदिर होने के दावों को पुख्ता करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की टेंशन टाइट: मोदी-ट्रंप की यारी पड़ गई इमरान को भारी

बता दें, अयोध्या मामले को लेकर कोर्ट भी काफी परेशान हैं। इसपर तरह-तरह के लोग तमाम तरीके की बातें बता रहे हैं। हालांकि, ब्रिटिश राज में भी जब ईस्ट इंडिया कंपनी ने इस जगह का बंटवारा किया था तो मस्जिद की जगह राम जन्मस्थान का मंदिर माना था।

यह भी पढ़ें: यूपी सियासी तूफान: 24 घंटे तक सियासतदानों की अटकी सांसें

इस मामले पर दिग्गज नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अयोध्या विवाद के हल के लिए कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए टीम गठित की थी, जोकि विफल रही। इसपर सीएम योगी ने कहा था कि उनको यह पहले से पता था कि इससे कोई हल नहीं निकलने वाला है। इसके बाद से 6 अगस्त से रोजाना मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story