×

Baba ka Dhaba: बेटी ने बाबा पर किया चौंकाने वाला खुलासा, उड़ जाएंगे होश

बेटी ने आरोप लगाया कि वह (कांता प्रसाद) जो भी पैसा कमाते हैं उसका शराब पी जाते हैं। इसके कारण उनके बच्चे उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। बेटी ने कहा कि वीडियो के बाद पिता को अपने ढाबे पर किसी की आवश्यकता है, क्योंकि अब काम बढ़ गया है।

Newstrack
Published on: 9 Nov 2020 9:53 PM IST
Baba ka Dhaba: बेटी ने बाबा पर किया चौंकाने वाला खुलासा, उड़ जाएंगे होश
X
बेटी ने आरोप लगाया कि वह (कांता प्रसाद) जो भी पैसा कमाते हैं उसका शराब पी जाते हैं। इसके कारण उनके बच्चे उनसे दूरी बनाकर रखते हैं।

नई दिल्ली: बाबा का ढाबा की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है। कुछ दिनों पहले बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की स्वादिष्ट मटर पनीर की वजह से खूब चर्चा हो रही थी। बाबा का ढावा सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुआ था। बाबा का ढाबा को यूट्यूबर गौरव वासन ने प्रसिद्धि दिलाई। अब कांता प्रसाद ने पैसे के हेरफेर को लेकर यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है।

अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस की थी। उन्होंने कहा कि मदद के लिए आने वाले पैसों का हिसाब मांगने पर सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां मिल रही हैं।

अब इस मामले में नया मोड आ गया है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की बेटी सामने आई है। कांता प्रसाद की बेटी ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगा दिया है। बाबा का वीडियो फेमस होने के बाद उन्होंने बताया था कि उनके एक बेटा और एक बेटी है, लेकिन उनका साथ नहीं देते हैं। अब इसे लेकर बेटी सरोज ने कहा कि उनके बाबा कांता प्रसाद को नशे की लत है।

ये भी पढ़ें...धनतेरस 2020: वेदकाल के अश्विनी कुमारों का पर्याय हैं भगवान धन्‍वंतरि

बेटी ने आरोप लगाया कि वह (कांता प्रसाद) जो भी पैसा कमाते हैं उसका शराब पी जाते हैं। इसके कारण उनके बच्चे उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। बेटी ने कहा कि वीडियो के बाद पिता को अपने ढाबे पर किसी की आवश्यकता है, क्योंकि अब काम बढ़ गया है।

Baba ka Dhaba

ये भी पढ़ें...ओली सरकार ने बदला नेपाल का नाम, देश में मचा बड़ा बवाल, अब होगा ये नाम

काम बढ़ने के कारण बाबा ने अपने बेटे को ढाबे पर काम करने के लिए कहा था, लेकिन उसने इससे मना कर दिया। कांता प्रसाद की बेटी ने कहा कि भाई ने उन्हें इसलिए मना कर दिया, क्योंकि पिता शराब पीकर झगड़ा करते हैं और परेशान करते हैं। कांता प्रसाद और उनका परिवार मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें...बिहार विधानसभा चुनाव: CCTV से हो रही निगरानी, मतगणना के लिए आयोग तैयार

बाबा के ढाबा खोलने से पहले वह एक चाय की दुकान लगाते थे, लेकिन नशा के कारण उनसे हर कोई परेशान हो गया और उन्होंने चाय की दुकान बंद कर दी। इस आरोप पर जब बाबा से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, कभी कभार घर में शराब पी लेता हूं।

दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story