TRENDING TAGS :
डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि: PM मोदी और मायावती समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श लाखों लोगों को प्रेरणा और ताकत देते रहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लखनऊ: भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में आज यानी 6 दिसंबर को देश ‘बाबा साहब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मना रहा है। आज के दिन साल 1956 में बाबा साहेब का निधन हुआ था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श लाखों लोगों को प्रेरणा और ताकत देते रहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अमित शाह ने भी किया याद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह ने कहा कि बाबा साहब के नक्शे कदम पर चलते हुए मोदी सरकार उस वर्ग के कल्याण के लिए समर्पण के साथ काम कर रही है जो दशकों तक वंचित रहा है।
ये भी पढ़ें...मजदूरों को मिली राहत: सिर्फ करनी होगी इस नंबर पर कॉल, घर बैठे बनेगा कार्ड
गृह मंत्री ने कहा कि एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।
ये भी पढ़ें...क्लास में नाबालिगों ने रचाई शादी, मंगलसूत्र पहनाते वीडियो देख पैरेंट्स के उड़ गए होश
दलितों व पिछड़ों को दिया सम्मान: मायावती
तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्घांजलि अर्पित और उन्हें दलितों, गरीबों व पिछड़ों का मसीहा बताया। मायावती ने कहा कि देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले इनके मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट की एकमात्र प्रतिनिधित्व पार्टी बीएसपी के समी कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी में भी अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन एवं स्मरण करने व उनके अधूरे कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद।
ये भी पढ़ें...सेना पर आतंकी हमला: गोलियों से थर्राया कश्मीर घायल हुआ जवान, दहशत में घाटी
उन्होंने कहा कि आज प्रातः सबसे पहले दिल्ली में अपने निवास पर युगपुरुष भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की मूवमेन्ट को कभी न रुकने देने का भी प्रण दोहराया, चाहे इसके लिए आगे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।