सेना पर आतंकी हमला: गोलियों से थर्राया कश्मीर घायल हुआ जवान, दहशत में घाटी

श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमला किया है। हालाकिं इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Newstrack
Published on: 6 Dec 2020 8:18 AM GMT
सेना पर आतंकी हमला: गोलियों से थर्राया कश्मीर घायल हुआ जवान, दहशत में घाटी
X
श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमला किया है। हालाकिं इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आतंकी हमले की बड़ी खबर आ रही है। राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमला किया है। हालाकिं इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सीमा से लेकर हर टोल पर जवानों का कड़ा पहरा लगा है। ऐसे में हमले के बाद से इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें... ऑपरेशन त्रिशूल से आज भी कांपता है पाकिस्तान, भारतीय नौसेना ने मचाई थी तबाही

एक जवान गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर के सजगीरपोरा में आज आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ(CRPF) की संयुक्त टीम को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद कायराना हरकत करने वाले आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से बीते एक हफ्ते से लगातार नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास चार सेक्टरों में की जा रही गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए और चार नागरिकों की मौत हो गई थी।

ARMY फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...नौसेना की बढ़ेगी ताकत: मिल सकता है तीसरा विमानवाहक, दुश्मनों की खैर नहीं

दो जवानों का बदला पाकिस्तानी सेना से

गोलाबारी में कम से कम नौ लोग भी घायल हो गए थे। हालांकि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। सेना ने शहीद हुए दो जवानों का बदला पाकिस्तानी सेना से ले लिया।

असल में उरी सेक्टर में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के सात से आठ सैनिकों को मार गिराया था। इसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात से आठ पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था। बताया गया था कि मारे गए सैनिकों में दो से तीन पाकिस्तान के सेना के विशेष सेवा समूह (SSG) के कमांडो शामिल थे।

ये भी पढ़ें...बम धमाकों से मातम: देश में आतंकी हमले से हाहाकार, 34 लोगों के उड़े चीथड़े

Newstrack

Newstrack

Next Story