TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: DA के बाद सरकार ने अब इसमें किया कटौती का ऐलान

केंद्र सरकार ने बीते गुरूवार को लगभग 48 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फ्रीज किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले का प्रभाव 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियोंं पर पड़ा है।

Vidushi Mishra
Published on: 27 April 2020 3:30 PM IST
कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: DA के बाद सरकार ने अब इसमें किया कटौती का ऐलान
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बीते गुरूवार को लगभग 48 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फ्रीज किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले का प्रभाव 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियोंं पर पड़ा है। लेकिन अब इसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट अलाउंस में भी कटौती कर सकती है। वहीं इस मामले कोे लेकर आजकल सोशल मीडिया पर लोग इसी के बारें में चर्चाएं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...मोदी सरकार का ऐलान: रखेगी पैनी नजर, 80 करोड़ को बँटवायेगी राशन

इस मदद में करीब 3500 करोड़ रुपये की बचत

एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अभी इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन वहीं अन्य अधिकारी का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो सरकार को एक महीने में ही इससे करीब 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी।

आगे उन्होंनेे कहा कि यदि किसी महीने देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों का ट्रांसपोर्ट अलाउंस रोक दिया जाए तो सरकार को इस मदद में करीब 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी।

साथ ही केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक आला अधिकारी का कहना है कि ट्रांसपोर्ट अलाउंस अगला निशाना बन सकता है।

ये भी पढ़ें...मौसम विभाग का अलर्ट जारी, इस दिन होगी झमक के बारिश

कर्मचारियों का कोई विरोध भी नहीं होना चाहिए

ट्रांसपोर्ट अलाउंस कर्मचारियों को घर से ऑफिस पहुंचने और वहां से घर वापस जाने के लिए दिया जाता है। लॉकडाउन के कारण पिछले महीने की 25 तारीख से ही कर्मचारियों का ऑफिस जाना बंद है।

तो ऐसे में जब वह आफिस पहुंचे ही नहीं तो फिर ट्रांसपोर्ट अलाउंस पर उनका दावा भी नहीं बनता है। इसलिए यदि अप्रैल महीने में इसका भुगतान नहीं भी किया जाता है तो कर्मचारियों का कोई विरोध भी नहीं होना चाहिए।

वहीं केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ते डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को रोके जाने से केंद्र सरकार हर महीने औसतन 1,000 करोड़ रुपये बचा सकती है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए 14,595 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लागत निर्धारित की थी।

ये भी पढ़ें...मौलना साद का खुलासा: कर्मचारियों ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई, बढ़ा संकट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story