TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फटाफट निपटा लें काम, मार्च में बैंकों में 14 दिन नहीं होगा कामकाज,जानें क्यों

मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली और 25 को गुडी पाड़वा के साथ 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है।

Aditya Mishra
Published on: 1 March 2020 7:05 PM IST
फटाफट निपटा लें काम, मार्च में बैंकों में 14 दिन नहीं होगा कामकाज,जानें क्यों
X

नई दिल्ली: मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली और 25 को गुडी पाड़वा के साथ 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है।

हालांकि अभी तक हड़ताल होने या न होने के बारे में सरकार या यूनियन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। हम आपको बता रहे हैं कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें...इस बैंक के ATM से नहीं निकाल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, वजह जान चौंक जायेंगे

तारीख और बंद रहने का कारण

1 रविवार साप्तााहिक अवकाश

6 छप्पर कुट (मिजोरम)

8 रविवार साप्तााहिक अवकाश

9 होलिका/डोलजत्रा/मो. हजरत अली का जन्मकदिन (पश्चिम बंगाल, उत्तकर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश)

10 होली

11 हड़ताल

12 हड़ताल

13 हड़ताल

14 दूसरा शनिवार

15 रविवार साप्तारहिक अवकाश

22 रविवार साप्तारहिक अवकाश

25 गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नव वर्ष

28 चौथा शनिवार

29 रविवार साप्ताहिक अवकाश

बैंक में आज से बदल गये ये 5 नियम: अभी जानें वरना होगी परेशानी

हड़ताल के कारण लगातार 6 दिनों तक बैंक रहेंगे बैंक

इस साल होली पर बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में न केवल बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा बल्कि ATM में भी केश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल और छुट्टियों को लेकर 10 मार्च से 15 मार्च तक बैंकों का काम काज प्रभावित होने की आशंका है।

10 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं। 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 8 मार्च को भी रविवार है।

कोर्ट का अहम फैसला: बैंक,पैनकार्ड या जमीन के कागज, नहीं होंगे नागरिकता का प्रमाण



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story