TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

करोड़ों का फायदा! रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर, पहली बार 40,500 के पार

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार- सेंसेक्स पहली बार 40,500 के पार पहुंचा है। वहीं, निफ्टी ने भी इस दौरान 12000 के अहम स्तर को पार किया। इसके अलावा छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी आई है। आपको बता दें कि निफ्टी का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 12,103 है।

SK Gautam
Published on: 6 Nov 2019 7:21 PM IST
करोड़ों का फायदा! रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर, पहली बार 40,500 के पार
X

मुंबई: काफी दिनों से अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। इसी तेजी का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर देखने को मिला है। दूसरा कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए कुछ और कदम उठाने के संकेत मिलने की वजह से दिन के कारोबार में सेंसेक्स नए शिखर पर पहुंच गया था।

ये भी देखें :पीएनबी घोटाला मामला: नीरव मोदी की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई

निवेशकों के पास पैसा कमाने का बड़ा मौका

बता दें कि सेंसेक्स पहली बार 40,500 के पार पहुंचा। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 221 अंक बढ़कर 40,468 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 44 अंक की तेजी के साथ 11,961 पर क्लोज हुआ।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 38 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है। इस तेजी में निवेशकों के पास पैसा कमाने का बड़ा मौका है।

छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी आई

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार- सेंसेक्स पहली बार 40,500 के पार पहुंचा है। वहीं, निफ्टी ने भी इस दौरान 12000 के अहम स्तर को पार किया। इसके अलावा छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी आई है। आपको बता दें कि निफ्टी का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 12,103 है।

क्यों आई शेयर बाजार में तेजी- वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल ने बताया कि वित्त मंत्री की ओर से अर्थव्यवस्था को लेकर और राहत के कदम उठाने की उम्मीद में शेयर बाजार दौड़ लगा रहा है।

अब क्या करें निवेशक...

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के सेंटीमेंट तेजी से बेहतर हो रहे है। ऐसे में छोटे निवेशकों को इसका फायदा उठाना चाहिए। अगले कुछ दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी फिर से तेजी के नए शिखर को छूते हुए नजर आएंगे।

ये भी देखें : यहां आबोहवा में सुधार! खेल के दौरान बीमार हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी, ऐसे निकले लोग

कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें..

इस शेयर पर सीएलएसए ने तेजी का नजरिया रखते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य 1960 रुपये तय किया है। उनका मानना है कि बैंक का प्रदर्शन बेहतर होगा और Stressed लोन कम है।

मारुति सुजुकी खरीदें...

इस शेयर पर सिटी ने तेजी का नजरिया रखते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य 9000 रुपये तय किया है। उनका मानना है कि भले ही Q2 नतीजे कमजोर रहे हों लेकिन डिमांड में सुधार दिखाई दिया है।

ये भी देखें : विजय माल्या ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित, 1566 करोड़ को लेकर जारी हुआ नोटिस

HCL टेक खरीदें...

इस शेयर पर मैक्वायरी ने तेजी का नजरिया रखते हुए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य 1340 रुपये तय किया है। उनका मानना है इसमें मार्जिन बेहतर नजर आ रही है और इसका EPS अनुमान बढ़ाया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story