TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सरकार का अलर्ट: इस मैसेज पर भूलकर भी न करें क्लिक, नहीं तो अकाउंट होगा खाली

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं और इस तरह लोगों को निशाना बनाते हैं। क्रिमनल इस तरह के फ्रॉड के लिए एक नया तरीका अपना रहे हैं। केंद्रीय गृह मत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Jan 2021 12:05 PM IST
सरकार का अलर्ट: इस मैसेज पर भूलकर भी न करें क्लिक, नहीं तो अकाउंट होगा खाली
X
बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। साइबर क्रिमिनल डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।

नई दिल्ली: कोरोना काल में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। साइबर क्रिमिनल डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसलिए ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। फ्रॉड को देखते हुए समय समय पर बैंक, आरबीआई, एनपीसीआई और सरकार इस बारे में लोगों को अलर्ट जारी करती रहती है।

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं और इस तरह लोगों को निशाना बनाते हैं। क्रिमनल इस तरह के फ्रॉड के लिए एक नया तरीका अपना रहे हैं। केंद्रीय गृह मत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।

सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल Cyber Dost पर ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है। सरकार ने लोगों को फ्रॉड के इन नए तरीकों के बारे में बताया है और अलर्ट किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से लोगों से कहा है आजकल फ्रॉडस्टर्स लोगों को एसएमएस भेजकर उनके बैंक अकाउंट से पैसा गायब कर रहे हैं। लोग किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिलता है तो इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम पुलिस में करें।

ये भी पढ़ें...युवक के इंटरनल पार्ट में एयरप्रेशर से भरी हवा, आईसीयू में भर्ती, हालत चिंताजनक

आ रहा ऐसा मैसेज

ग्राहकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में लिखा है कि आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ा गया है। आप 30 मिनट में नॉमिनी के खाते में पैसे भेज सकते हैं। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो इस लिंक पर क्लिक कर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...स्पूतनिक V को मिली तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी, 1500 लोगों पर होगा परीक्षण

लिंक पर क्लिक करने से हो रहा फ्राॅड

इस लिंक पर क्लिक कर हैकर्स आपकी सभी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में कभी भी ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें, क्योंकि कई बार लोग बिना सोचे समझे और जानकारी के लिंक पर क्लिक कर देते हैं और हैकर्स उनकी जानकारी चुरा लेते हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली में ये सभी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक, सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट

ऐसे भी पैसा उड़ा रहे अपराधी

इसके साथ ही वर्तमान समय में फ्रॉडस्टर्स स्कैमर, फिशिंग ईमेल, एसएमएस और फोन कॉल करके साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और लोगों के अकाउंट से पैसा गायब कर रहे हैं। अपराधी अपने आपको को बैंक ऑफिसर, आरबीआई ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर आदि बताते हैं और लोगों को ठगते हैं। अब साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग ऐप बना रहे हैं, जिसके झांसे में यूजर्स आ जाते हैं। ऐसे फर्जी बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और अपराधी ग्राहकों के खातों में ठगी को अंजाम देते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story