×

महिला विधायक ने कर दिया ऐसा काम, कोरोना योद्धाओं की घर बैठे कर रहीं सुरक्षा

कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर देश की सरकारें, मंत्री, विधायक और सांसद आर्थिक सहायता दे रहे हैं। वहीं एक महिला विधायक ने कोरोना से जंग में कुछ ऐसा करने का प्रयास किया, जो बेहतर पहल बन गयी।

Shivani Awasthi
Published on: 27 March 2020 9:16 PM IST
महिला विधायक ने कर दिया ऐसा काम, कोरोना योद्धाओं की घर बैठे कर रहीं सुरक्षा
X

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर देश की सरकारें, मंत्री, विधायक और सांसद आर्थिक सहायता दे रहे हैं। अपनी विधायक और सांसद निधि के साथ वेतन भी कोरोना के इलाज के लिए दे रहे हैं। वहीं एक महिला विधायक ने कोरोना से जंग में कुछ ऐसा करने का प्रयास किया, जो बेहतर पहल बन गयी। महिला विधायक ने सिलाई मशीन लेकर घर पर ही कोरोना मास्क सिलने शुरू कर दिए।

विधायक कमलेश कुमारी की अनोखी मदद

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना से जंग के लिये मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। बाजार में मास्क की कमी पर उन्होंने घर पर सिलाई मशीन से मास्क सिलने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः 6 महीने बंद रहेगा ये देश! पीएम ने कहा, आधे साल के लॉकडाउन के लिए रहें तैयार

घर पर ही खुद सिल रहीं मास्क

बता दें कि विधायक कमलेश कुमारी इसके पहले जिला परिषद सदस्य व पंचायत प्रधान रह चुकी हैं। वह एक घरेलू महिला हैं। गुरुवार को पहले दिन उन्होंने मास्क बनाने शुरू किए हैं। मास्क तैयार करने के वे जरूरतमंद लोगों व पुलिस कर्मचारियों को मास्क बांटेंगी।

ये भी पढ़ेंःअभी-अभी हुआ सपा के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

हर संभव मदद के लिए तैयार

इस बारे में विधायक कमलेश कुमारी ने बताया कि भले ही कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मियों और समाजसेवा में जुटे अन्य लोगों को सरकार के निर्देशानुसार मास्क और सेंटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हों, लेकिन अभी भी जिले में मास्क की कमी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के काम में जुटे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होने मास्क बनाने का निर्णय किया।

ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए इन दो देशों ने बनाया ऐसा प्लान, हर तरफ हो रही चर्चा

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया एक माह का वेतन

इतना ही नहीं कमलेश कुमारी पहले ही कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपने एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हर संभव मदद करेंगी और अगर किसी को भी कोई समस्या हो तो उनसे सीधे सम्पर्क कर सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story