×

SC से बड़ी खबर, बदले जाएँगे तीन हाईकोर्ट के ये चीफ जस्टिस

इन्ही चर्चाओं के चलते चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करने का भी शनिवार को फैसला किया।

Vidushi Mishra
Published on: 19 April 2020 7:15 PM IST
SC से बड़ी खबर, बदले जाएँगे तीन हाईकोर्ट के ये चीफ जस्टिस
X
SC से बड़ी खबर, बदले जाएँगे तीन हाईकोर्ट के ये चीफ जस्टिस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तेजी से भागती खबरों के बीच ताजा खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को बंबई हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है। ऐसे में चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करने का भी शनिवार को फैसला किया। कॉलेजियम के फैसले को रविवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें...इस खबर को पढ़ने के बाद जमातिए डॉक्टरों के साथ अभद्रता करना छोड़ देंगे!

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मेघालय उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक को उड़ीसा हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की। आपको इन न्यायमूर्तियों के जीवन की कुछ खास बातों से परिचित कराते हैं।

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता

जानकारी के लिए बता दें कि न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता कलकत्ता उच्च न्यायालय में दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री प्राप्त करने के बाद 1989 में बार काउंसिल ऑफ वेस्ट बंगाल में एक वकील के रूप में दाखिला लिया।

इसके बाद उन्होंने मुख्य रूप से संवैधानिक और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की और 1998 में उन्हें यूनियन ऑफ इंडिया के वकील के रूप में नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें...फूट-फूट कर रोए माता-पिता, भगवान ना करे ऐसा कभी किसी के साथ हो

फिर मई, 2002 और जनवरी, 2004 के बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य के लिए एक जूनियर स्थायी वकील के रूप में काम किया। उन्होंने कई शैक्षणिक प्राधिकरणों और संस्थानों के लिए भी काम किया, जिनमें कलकत्ता विश्वविद्यालय, डब्ल्यू.बी. स्कूल सेवा आयोग और डब्ल्यू.बी. माध्यमिक शिक्षा मंडल शामिल हैं।

उन्हें 22 जून 2006 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में कलकत्ता में उच्च न्यायालय की खंडपीठ में पदोन्नत किया गया था।

न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर

बात करें अगर न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर की, इन्होंने ने 1 जनवरी, 2019 से 3 अप्रैल, 2019 तक, कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया। इसके बाद में 17 अक्टूबर 2019 को उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया।

ये भी पढ़ें...आयकर विभाग का एलान: रिटर्न फॉर्म में कर रहा ये बदलाव, मिलेगा फायदा

न्यायमूर्मि मोहम्मद रफीक

इन्ही के साथ न्यायमूर्मि मोहम्मद रफीक को देखे तो इन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में, 4 अप्रैल 2019 को 4 मई 2019 और 23 सितंबर 2019 से 5 अक्टूबर 2019 तक दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।

फिर उन्होंने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रशासनिक न्यायाधीश के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। इसके बाद 13 नवंबर 2019 को उन्हें मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें...17 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अनुमति से ज्यादा लोग समारोह में हुए शामिल

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story