×

बिहार के DGP गुप्तेश्वर ने लिया VRS, अब इस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। गृह विभाग की मंजूरी के बाद उनके वीआरएस के आवेदन को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

Newstrack
Published on: 23 Sept 2020 9:21 AM IST
बिहार के DGP गुप्तेश्वर ने लिया VRS, अब इस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
X
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। गृह विभाग की मंजूरी के बाद उनके वीआरएस के आवेदन को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

अंशुमान तिवारी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। गृह विभाग की मंजूरी के बाद उनके वीआरएस के आवेदन को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। अब उनका जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरना तय माना जा रहा है। गुप्तेश्वर पांडेय की जगह फायर सर्विस और होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अभी बचा हुआ था 5 माह का कार्यकाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले साल 31 जनवरी को राज्य के डीजीपी पद की कमान सौंपी गई थी। अभी उनका करीब 5 महीने का कार्यकाल बचा हुआ था।

बतौर डीजीपी उनका कार्यकाल अगले साल 28 फरवरी तक था मगर उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला कर लिया। डीजीपी के पद से वीआरएस लेकर चुनाव मैदान में उतरने वाले वह राज्य के पहले अफसर होंगे।

यह भी पढ़ें...LAC विवाद: भारत की रणनीति के आगे चीन की हार, ड्रैगन ने मानी ये बात

जदयू के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

अब पांडेय का जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है। गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि वे 23 सितंबर को लाइव आकर लोगों को अपनी जुबानी अपनी कहानी बताएंगे। उनका सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी कहानी बताना सियासत में उनके सक्रिय होने का इशारा माना जा रहा है।

सुशांत मामले में चर्चित हुए थे गुप्तेश्वर

हाल के दिनों में पूरे देश में चर्चा का विषय बने सुशांत मामले में गुप्तेश्वर पांडेय काफी सक्रिय थे। सुशांत मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची बिहार की पुलिस टीम के साथ अच्छा सलूक न करने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। उन्होंने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर बड़ा हमला किया था।

यह भी पढ़ें...भारत-चीन के बीच समझौता! LAC पर सैनिकों की तैनाती पर रोक, सुधरेंगे हालात

रिया की औकात पर खड़े किए थे सवाल

इसके साथ ही सुशांत मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सवाल उठाने पर भी वे भड़क गए थे। उन्होंने रिया चक्रवर्ती की औकात को लेकर सवाल खड़े किए थे जिस पर काफी विवाद हुआ था। बाद में उन्हें इसे लेकर काफी सफाई भी देनी पड़ी थी।

Gupteshwar Pandey

कड़क प्रशासक की रही है छवि

गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार पुलिस में सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे विशेष शाखा में आईजी पद पर भी तैनात रहे हैं। इसके साथ ही वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा जोन के आईजी तथा मुख्यालय पर एडीजी के तौर पर भी तैनात रह चुके हैं। सरकार के साथ ही लोगों के बीच भी उनकी अच्छी लोकप्रियता रही है और उनकी छवि अपराध पर काबू पाने वाले और कड़क प्रशासक की रही है।

यह भी पढ़ें...आज से 5 दिन तक होगी बारिश: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

रिया के वकील ने कसा तंज

गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस पर सुशांत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने तंज कसा है। उनका कहना है कि पांडेय की वीआरएस की अर्जी पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने 24 घंटे से भी कम समय में फैसला ले लिया।

उन्होंने कहा कि यह ठीक उसी तरह है जैसे बिहार सरकार की ओर से की गई अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने तुरंत सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर इतनी जल्दी फैसला नहीं किया जाता मगर पांडेय के मामले में इतनी जल्दी फैसले पर सवाल उठना लाजमी है।

यह भी पढ़ें...कृषि बिल पर बेख़ौफ़ बोली कंगना, किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन

2009 में भी लिया था वीआरएस

वैसे यह पहला मौका नहीं नहीं है जब गुप्तेश्वर पांडेय ने सियासी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए वीआरएस लिया है। उन्होंने 2009 में भी भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए वीआरएस लिया था मगर तब उन्हें बक्सर सीट से टिकट नहीं मिल सका था। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर वापस पुलिस सेवा में आने के लिए अर्जी दी थी जिसे नीतीश सरकार ने मंजूरी दे दी थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story