×

देश में हर घंटे 5 लड़कियों का रेप, 25 फीसदी बलात्कारियों को ही मिल पाती है सजा

बीजेपी से निष्कासित कुलदीप सिंह सेंगर को अपहरण और रेप के मामले में दिल्ली की अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराया है। बता दे कि अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला 16 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था। 

Aditya Mishra
Published on: 16 Dec 2019 2:54 PM IST
देश में हर घंटे 5 लड़कियों का रेप, 25 फीसदी बलात्कारियों को ही मिल पाती है सजा
X

लखनऊ: बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपहरण और रेप के मामले में दिल्ली की अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराया है। बता दे कि अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला 16 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था।

वहीं हैदराबाद, उन्नाव, फतेहपुर और मुजफ्फरनगर में रेप के बाद युवती को ज़िंदा जलाने की घटनाओं ने देश के हर नागरिक की आंखों में आंसू ला दिए हैं। संसद से लेकर सड़क तक आक्रोश के स्वर सुनाई दे रहे हैं।

हर जगह से अब रेप के दोषियों को फांसी की सजा की मांग उठ रही है। लेकिन आज हम आपको रेप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानने के बाद आपका गुस्सा और भी बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें...उन्नाव गैंगरेप केस: 3 बजे कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला, तय होगा विधायक का भविष्य

ये भी पढ़े...बुरा फंसे राहुल: रेप इन इंडिया बयान पर चुनाव आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम

लोकसभा- विधानसभा के 51 नेताओं पर महिला अपराध के केस

देश की लोकसभा और विधानसभा में बैठे 30 फीसदी नेताओं का आपराधिक रिकार्ड है, जिनमें 51 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध किए जाने के मामले दर्ज हैं। 4 नेता तो ऐसे हैं जिनपर सीधे रेप के ही मामले चल रहे हैं।

देशभर में इस वक्त आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत लगभग तीन करोड़ मामले ऐसे हैं जो अलग-अलग अदालतों में फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

इनमें से अकेले तीस लाख से ज्यादा केस तो देश के 21 हाईकोर्ट में लंबित पड़े हैं। और सबसे अहम बात ये कि इनमें से डेढ़ लाख से भी ज्यादा केस सिर्फ और सिर्फ रेप के हैं।

रेप के मामले में दुनिया में 3rd नम्बर पर भारत

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार बलात्कार के मामलों में अमेरिका में प्रति लाख की आबादी पर 27.3 मामले, ब्राजील में 21.09 मामले और भारत में 1.8 मामले दर्ज किये गये है। भारत रेप के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है।

हत्या के मामले में दुनिया में 2nd नम्बर पर भारत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन में 2010 में रेप के 15,892 केस दर्ज किये गये जबकि मेक्सिको में इनकी तादाद 14,993 थी। ब्रिटेन की एक लाख की आबादी पर 28.8 मामले और मेक्सिको में 13.2 मामले रहे।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार 2012 में हत्या के सबसे अधिक मामले ब्राजील (50,108) रहे जबकि भारत दूसरे स्थान (43,335) पर रहा। रिजिजू ने ग्लोबल स्टडीज आन होमीसाइड के हवाले से कहा कि इस अवधि में नाइजीरिया में कुल 33,817, मेक्सिको 26,037, कांगो 18,586, दक्षिण अफ्रीका 16,259, कोलंबिया 14,670 और पाकिस्तान में 13,846 मामले दर्ज किये गये।

भारत में अगर रेप के आंकड़ों को देखें तो पाएंगे कि हर साल 40 हज़ार, हर रोज़ 109 और हर घंटे 5 लड़कियों के साथ रेप होता है। रेप को लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध के स्वर सुनाई देते हैं लेकिन लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि रेप के मामलों में गिरावट दर्ज हुई हो।

ये भी पढ़ें...हैदराबाद गैंगरेप: आरोपी की पत्नी ने सरकार से की 2 बड़ी मांग, जानिए क्या

रेप के 71 फीसदी मामले तो नहीं किये जाते रिपोर्ट

पिछले 10 साल में तकरीबन 2.79 लाख बलात्कार के केस दर्ज किये गये।

औसतन 40 हज़ार में से 10 हज़ार रेप के मामले नाबालिग बच्चियों के थे।

हर साल 2000 ऐसे मामले होते हैं जिनमें पीड़िता का गैंगरेप किया गया।

रेप के मामलों में सिर्फ 25 फीसदी बलात्कारियों को ही सज़ा मिल पाती है

रेप के 71 फीसदी मामले तो ऐसे हैं जिन्हें रिपोर्ट ही नहीं किया जाता है।

दुनिया के अलग-अलग देशों में मिलती है ऐसी सजा

जर्मनी में गैस चेंबर में डालकर रेपिस्टों को मौत दी जाती है।

सऊदी अरब में रेप के दोषी की गर्दन काटकर प्राइवेट पार्ट अलग कर दिया जाता है।

रेप के दोषी को अमेरिका में ज़हरीला इंजेक्शन देकर मौत दी जाती हैं।

यूएई में रेपिस्टों को एक हफ्ते में ही फांसी दे दी जाती है।

चीन में डीएनए मैच के बाद सीधा सूली पर टांग दिया जाता है।

इंडोनेशिया में बलात्कारियों का गुप्तांग काट कर शरीर में महिलाओं के हार्मोंस डाल देते हैं।

उत्तर कोरिया में दोष सिद्ध होने पर सिर में गोली मारी जाती है।

कई देशों में इलेक्ट्रिक चेयर पर 2 हज़ार वोल्ट का करंट दिया जाता है।

ये भी पढ़ें...उन्नाव जैसी हैवानियत: यहां चाचा ने भतीजी से किया रेप, फिर ज़िंदा जलाया



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story