TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव में BJP ने 1141.72 करोड़ किए खर्च, दूसरी पार्टियों का रहा ये हाल

भारतीय जनता पार्टी ने जून 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक पैसा खर्च किया है। चुनाव सुधार से संबंधित शोध संस्था एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में 1141.72 करोड़ रुपये खर्च किये है जो सभी राजनीतिक पार्टियों के कुल चुनाव खर्च का 44 प्रतिशत है।

Dharmendra kumar
Published on: 21 March 2020 11:23 AM IST
लोकसभा चुनाव में BJP ने 1141.72 करोड़ किए खर्च, दूसरी पार्टियों का रहा ये हाल
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जून 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक पैसा खर्च किया है। चुनाव सुधार से संबंधित शोध संस्था एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में 1141.72 करोड़ रुपये खर्च किये है जो सभी राजनीतिक पार्टियों के कुल चुनाव खर्च का 44 प्रतिशत है।

गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक सात राष्ट्रीय दलों समेत 32 क्षेत्रीय दलों में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 626.36 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जो कि सभी दलों के खर्च का 24 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें...जानें क्या है सिटी लॉकडाउन: आखिर कोरोना के डर से क्यों किया जा रहा ऐसा

रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान, 32 राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार पर 1495.41 करोड़ रुपये, यात्रा पर 567.19 करोड़ रुपये, उम्मीदवारों पर 528.94 करोड़ रुपये और अन्य मद में 399.03 करोड़ रूपये के व्यय का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है।

यह भी पढ़ें...बहुत महंगी है कोरोना की जांच, सिर्फ टेस्ट के देने होंगे इतने पैसे

आयोग को राजनीतिक दलों द्वारा मुहैया कराये गये प्रचार खर्च के ब्योरे के विश्लेषण पर आधारित एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार पर सर्वाधिक (49.94 प्रतिशत) खर्च किया जबकि उम्मीदवारों पर 17.67 प्रतिशत खर्च किया।

यह भी पढ़ें...कनिका कपूर पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR

चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे के ब्योरे के मुताबिक सात राष्ट्रीय और 25 क्षेत्रीय दलों को कुल 6405.59 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसमें सात राष्ट्रीय दलों को 5544.34 करोड़ रुपये (86.55 प्रतिशत) और क्षेत्रीय दलों को 861.25 करोड़ रुपये (13.45प्रतिशत) की राशि मिली। सभी 32 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने कुल मिले चुनावी चंदे में से 2591.39 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इसमें राष्ट्रीय दलों का कुल व्यय 2004.99 करोड़ रुपये (77.37प्रतिशत) रहा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story