TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने तैयार की रणनीति, गरजेंगे पीएम समेत ये नेता

इसके अलावा बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को 11 अक्टूबर को बुलाया है। उस दिन योगी कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत में गरजेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 19 July 2023 10:41 AM IST
हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने तैयार की रणनीति, गरजेंगे पीएम समेत ये नेता
X

नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयार कर ली है। सभी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पूरी तरह कमर कस लिया है। इसी क्रम में बीजेपी के सबसे बड़े योद्धा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी समर में उतरने को तैयार हैं। इसके लिए वह हरियाणा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी कुल चार रैलियां करेंगे।

ये भी पढ़ें— दशहरा विशेष: यहां मुस्लिम कारीगर बनाते हैं दशानन का पुतला

बीजेपी दिग्गज स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम का शेयडूल जारी

आज शाम को बीजेपी दिग्गज स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम का शेयडूल जारी किया। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे। पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ, दूसरी—तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी। जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी। पीएम की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।

ये भी पढ़ें— आरे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पेड़ कटाई पर लगाई रोक

वहीं देश के गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन हरियाणा में आएंगे। उनका पहला दौरा 9 अक्टूबर को होगा। जिसमें उस दिन वे कैथल में पुंडरी, गुहला—चीका और कैथल विधानसभाओं की एक संयुक्त रैली होगी। उसी दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी। जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी। शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे। जहां महम, कलानौर और गढी-सांपला कलोई विधानसभा की संयुक्त रैली होगी।

बीजेपी अध्यक्ष 14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे

इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष 14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे। उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. जबकि दोपहर एक बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली होगी। इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे। जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे। शाम 4 बजे वे बादशाहपुर पहुंचेंगे। जहां गुरूग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें— क्या अब इतिहास हो जायेगा डॉ.राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय?

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी का ये है कार्यक्रम

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर हरियाणा आएंगे। उस दिन वे चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली सुबह 11 बजे डबवाली, 12.45 बजे रनियां, 1.55 बजे कालावांली और अंतिम रैली 4.05 बजे पटौदी में होगी। इसके अलावा बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को 11 अक्टूबर को बुलाया है। उस दिन योगी कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत में गरजेंगे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story