×

5 पुलिसकर्मियों ने गला घोटने के बाद अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला, खूब मचा बवाल

परिजनों के बवाल करने के बाद बूंदी जिले के आला अधिकारियों को लेकर खुद पुलिस अधीक्षक वहां पर आये। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों सहित एक एएसआई को भी निलंबित कर दिया है।

Newstrack
Published on: 10 Nov 2020 6:30 PM IST
5 पुलिसकर्मियों ने गला घोटने के बाद अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला, खूब मचा बवाल
X
उधर ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के बाद दुनियाभर में हलचल तेज हो गई है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैज्ञानिक की हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है।

बूंदी: राजस्थान के बूंदी में पुलिस अभिरक्षा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। 5 पुलिसवालों पर उसकी हत्या का आरोप लगा है।

पुलिस पर लगे आरोपों के मुताबिक दिवाली का चंदा नहीं देने पर 5 पुलिसकर्मियों ने उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसे खूब मारा-पीटा गया। उसके बाद उसका गला घोट दिया गया। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

विवाद को बढ़ता देख पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब इस मामले में राज्य सरकार ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Crime क्राइम सीन(फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी सफल, जानिए कब तक आएगी

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल ये वाकया बूंदी पुलिस के सदर थाना इलाके की रामनगर पुलिस चौकी अंतर्गत का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर पुलिस हिरासत में हरजी कंजर को चौकी के अंदर खूब मारा-पीटा गया। पुलिसवालों की पिटाई से होने वाले दर्द को वे बर्दाश्त नहीं कर पाए। परिजनों को जैसे ही उनके साथ मारपीट की जानकारी मिली।

उन्हें फौरन अस्पताल लेकर आये। वहां पर डाक्टरों ने डेड घोषित कर दिया। इसके बाद हरजी कंजर के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें…बिहार विधानसभा चुनाव: CCTV से हो रही निगरानी, मतगणना के लिए आयोग तैयार

Arrest जेल (फोटो:सोशल मीडिया)

सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनात की गई। जहां भीड़ के साथ पुलिस की कई बार नोक-झोंक भी हुई और धक्का-मुक्की भी की गई।

मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिसवालों ने हरजी कंजर से दीपावली का खर्चा मांगा। लेकिन जब उन्होंने साफ़-साफ मना कर दिया तो चौकी पर ही पुलिस जवानों ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई गई।

परिजनों के बवाल करने के बाद बूंदी जिले के आला अधिकारियों को लेकर खुद पुलिस अधीक्षक वहां पर आये। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों सहित एक एएसआई को भी निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें…ओली सरकार ने बदला नेपाल का नाम, देश में मचा बड़ा बवाल, अब होगा ये नाम

दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story