×

निर्भया केस में बड़ा मोड़! सीजेआई बोबडे ने किया ये काम, अब बनेगी नई बेंच

मंगलवार को सीजेआई शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर, भानुमति की पीठ ने निर्भया मामले के आरोपी अक्षय की याचिका की सुनवाई की। अब इस मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को नई बेंच गठित होगी।

Harsh Pandey
Published on: 17 Dec 2019 5:50 PM IST
निर्भया केस में बड़ा मोड़! सीजेआई बोबडे ने किया ये काम, अब बनेगी नई बेंच
X

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में बड़ा मोड़ आया है। खबर है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने खुद को निर्भया मामले में एक दोषी की याचिका पर सुनवाई से अलग कर लिया है।

बताते चलें कि मंगलवार को सीजेआई शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर, भानुमति की पीठ ने निर्भया मामले के आरोपी अक्षय की याचिका की सुनवाई की। अब इस मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को नई बेंच गठित होगी।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

पुराने कोर्ट ऑर्डर शीट की ओर दिलाया ध्यान...

इससे पहले मंगलवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण ने पुराने कोर्ट ऑर्डर शीट की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें पीड़िता की ओर से बतौर वकील सीजेआई के भतीजे अर्जुन बोबडे अदालत में पेश हुए थे। ऐसे में सीजेआई ने खुद को इस मामले में अलग कर लिया।

बताया गया कि बुधवार सुबह दोषी की याचिका की सुनवाई के लिए गठित बेंच की जानकारी दी जाएगी। दोषी अक्षय ने इस मामले में उसके मृत्युदंड को बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें. सीएम ममता ने दिया नारा! No CAB, No NRC in Bengal

तीन अन्य दोषियों की याचिका हुई खारिज...

बता दें पिछले साल नौ जुलाई को शीर्ष अदालत ने तीन अन्य दोषियों- 30 वर्षीय मुकेश, 23 वर्षीय पवन गुप्ता और 24 वर्षीय विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिकाएं यह कहते हुए खारिज कर दी थीं कि 2017 के फैसले की समीक्षा के लिए कोई आधार नहीं बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

यह है पूरा मामला...

सोलह दिसंबर, 2012 की रात को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उस पर नृशंस हमला किया था। उसे चलती बस से बाहर फेंक दिया था। उसकी 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। मामले के एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

एक अन्य आरोपी किशोर था और उसे किशोर न्याय बोर्ड ने दोषी ठहराया था। उसे तीन साल तक सुधार गृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया था। शीर्ष अदालत ने 2017 में इस मामले के बाकी चार दोषियों को निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुनाये गए मृत्युदंड को बरकरार रखा था।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story