TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन, अमेरिका से ज्यादा कोरोना ने भारत में बिछा दी लाशें, दिल दहला देगी ये रिपोर्ट

पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है। चीन के बाद अमेरिका में भयंकर तबाही मचाने वाले इस वायरस ने अब भारत को अपनी चपेट में पूरी तरह से ले लिया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 का आंकड़ा को पार कर चुकी है।

Aditya Mishra
Published on: 12 April 2020 10:13 AM IST
चीन, अमेरिका से ज्यादा कोरोना ने भारत में बिछा दी लाशें, दिल दहला देगी ये रिपोर्ट
X

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग लड़ रही है। चीन के बाद अमेरिका में भयंकर तबाही मचाने वाले इस वायरस ने अब भारत को अपनी चपेट में पूरी तरह से ले लिया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 का आंकड़ा को पार कर चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो पाएंगे कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में कुल 8356 लोग आ चुके हैं। इसमें से 715 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है, जबकि इलाज के दौरान 273 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7367 है।

कमाल के ये IAS दंपत्ति: कोरोना से ऐसे लड़ रहे जंग, बन गए मसीहा

मौत के मामले में इन देशों से आगे निकला भारत

कोरोना के संक्रमण के आंकड़े इस बीमारी और इससे निपटने के तरीकों में मिली कामयाबी/नाकामयाबी की जानकारी देते हैं। वहीं, अगर कोरोना के 7000 मामलों को आधार मानकर दुनिया के दूसरे देशों से इसकी तुलना की जाए तो पता चलता है कि भारत में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर चीन, अमेरिका और फ्रांस से बहुत ज्यादा है।

जबकि जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने कोरोना मरीजों के इलाज में बेहतरीन कामयाबी हासिल की है। यहां 7000 मामलों पर मृत्यु दर भारत के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि इटली, स्पेन, ब्रिटेन स्वीडन, नीदरलैंड, ब्राजील में 7000 कोरोना संक्रमण पर मौत का आंकड़ा भारत से बहुत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें...सरकार की ये स्कीमें: कोरोना से जंग में लोगों को ऐसे पहुंचा रहीं राहत

अमेरिका चीन-फ्रांस से ज्यादा है भारत में मृत्यु दर

7000 कोरोना संक्रमण के आधार पर जिन देशों में भारत से कम मौतें हुई हैं, वे देश हैं जर्मनी, दक्षिण कोरिया, चीन, फ्रांस और अमेरिका। भारत में जब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7000 था तो मौतों की संख्या 249 थी, जबकि जब जर्मनी में 7000 केस थे तो उस वक्त वहां मात्र 13 लोगों की मौत हुई थी, दक्षिण कोरिया में ये आंकड़ा 54 था, अमेरिका में तब मात्र 100 लोगों की मौत हुई थी, चीन में 170 लोगों ने जान गंवाई थी। फ्रांस में 7000 केस पर मौत का आंकड़ा 175 था और ईरान में ये डाटा 237 था।

Live: भारत में 24 घंटों में संक्रमण के 1000 नए केस, कोरोना से डॉक्टर की मौत

भारत 10 ऐसे देशों में जहां मौत की दर ज्यादा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्रोत से लिए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार आंकड़ों का विश्लेषण कहता है कि 7000 केस पर 23 देशों की सूची में मृत्यु दर के मामले में भारत 10 ऐसे देशों में है जहां मृत्यु दर सबसे ज्यादा है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story