TRENDING TAGS :
शिवराज सरकार का बड़ा कदम: करीब 8 लाख मजदूरों को दी ये सौगात
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज कोरोना के कारण संकट में आये निर्माण श्रमिकों की मदद को लेकर बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में एक क्लिन के जरिए सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।
भोपाल : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूरों, श्रमिकों, फैक्ट्री वर्कर और प्रतिदिन की आय से जीवन यापन करने वालो पर पड़ा है। सबन कुछ बंद होने के चलते उनकी रोजी रोटी पर संकट आ गया। ऐसे में यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों की सरकारों ने मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी सोमवार को निर्माण श्रमिकों को मदद करने का फैसला लेते हुए रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।
करीब 9 लाख मजदूरों के खाते में पैसा टांसफर
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज कोरोना के कारण संकट में आये निर्माण श्रमिकों की मदद को लेकर बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में एक क्लिन के जरिए सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।
ये भी पढ़ेंःयोगी सरकार की बड़ी सौगात: मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर
कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपये की मदद
बता दें कि प्रति मजदूर एक हजार रुपये के आधार पर 8 लाख 85 हजार 89 रजिस्टर्ड मजदूरों के खातों में पैसे भेजे। इस हिसाब से सभी श्रमिकों के खातों में कुल 88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार रुपए ट्रांसफर किए गए। ये राशि सभी श्रमिकों के खातों में एक दिन बाद ही जमा हो जाएगी। ऐसे में 31 मार्च तक मजदूरों के खातों में पैसा जमा हो जाएंगा।
ये भी पढ़ेंःकोरोना: मजदूरों के लिए तेलगांना सरकार ने उठाया ये कदम, अब हो रही तारीफ
मजदूरों से की बात:
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने इस मौके पर मजदूरों से फोन पर बात भी की और उनकी हाल खबर ली। सीएम ने मजदूरों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करें और सरकार पर भरोसा रखे।
ये भी पढ़ेंःGIS मैपिंग रोकेगा कोरोना: BMC का बड़ा कदम, संक्रमण से बचाएंगे ऐसे
शिवराज सरकार ने की गरीबों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था
गौरतलब है कि गरीब परिवारों के लिए सरकार ने मुफ्त राशन देने का भी फैसला किया है। मुफ्त राशन की व्यवस्था सभी गरीबों के लिए हैं, चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या न हो।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।