×

कांग्रेस की संस्कृति गालीगलौज, देश की रक्षा करने वाला हर भारतीय चौकीदार: BJP

बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने कांग्रेस पर गालीगलौज के जरिए राजनीतिक चर्चा को एकदम निचले स्तर पर ले जाने और गरीब, ईमानदार और मेहनतकश लोगों के अपमान का आरोप लगाया।

Dharmendra kumar
Published on: 17 March 2019 6:00 PM IST
कांग्रेस की संस्कृति गालीगलौज, देश की रक्षा करने वाला हर भारतीय चौकीदार: BJP
X

नई दिल्ली: बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने कांग्रेस पर गालीगलौज के जरिए राजनीतिक चर्चा को एकदम निचले स्तर पर ले जाने और गरीब, ईमानदार और मेहनतकश लोगों के अपमान का आरोप लगाया।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति ही गालीगलौज की है और बीजेपी इसकी भर्त्सना करती है। जावडेकर ने पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए कांग्रेस नेताओं के अपशब्दों का जिक्र करते हुए कहा, 'गालीगलौज कांग्रेस की संस्कृति है, कांग्रेस की सोच है, कांग्रेस के डीएनए में है, लेकिन गाली का जवाब जनता चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से बहुत मजबूती से देगी।'

कांग्रेस पर अहंकार में गरीब और ईमानदार लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए जावडेकर ने कहा कि जनता अपमान करने वालों को माफ नहीं करती है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की मान्यता है कि उनके सिवा कोई राज नहीं कर सकता और मोदी के आने के बाद अब वे सत्ता का ख्वाब ही नहीं देख सकते, इसीलिए गाली गलौज कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें.....पर्रिकर की गिरती सेहत से BJP चिंतित, गोवा में बना सकती है नया मुख्यमंत्री

जावडेकर ने कहा, 'पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी को अहंकार में चायवाला कहा गया। अभी कह रहे हैं चौकीदार... और यह सम्मान से नहीं बोल रहे हैं, कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है। यानी मेहनत से कमाने वाला हर इंसान गलत है, जो बेईमानी का पैसा खाता है वह कांग्रेस में पाक-साफ है। कांग्रेस समझ ले कि गरीबों का ऐसा अपमान करने वालों को गरीब माफ नहीं करते हैं क्योंकि वे स्वाभिमान से जिंदगी जीते हैं।'

यह भी पढ़ें.....ऐसी भी क्या जल्दबाजी थी ‘हुजूर’, ओवर एज युवाओं को भी बना दिया सिपाही!

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दुनिया में कहीं भी लोकतंत्र में चुनाव में चर्चा का स्तर इतना नहीं गिरा, जितना कांग्रेस ने गिराया है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। लेकिन गाली का जवाब हम गाली से नहीं दे रहे हैं। पूरा देश कह रहा है- मैं हूं चौकीदार। और चौकीदार है इसीलिए चोर भाग रहा है। हर गलत चीज के खिलाफ देश की रक्षा करने वाला चौकीदार हर भारतीय है।'

यह भी पढ़ें.....मद्रास हाईकोर्ट ने अयोग्य विधायक से 21.58 लाख रुपये वापस करने के दिए आदेश

जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में गालीगलौज पर उतर आई है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए कांग्रेस नेताओं के शब्दों को गिनाते हुए कहा, 'खून की दलाली... राहुल गांधी ने कहा मोदीजी के लिए। गंदी नाली का कीड़ा एक कांग्रेस नेता ने कहा।.... गंदा आदमी, नीच, हिटलर, तुगलक, रावण, निकम्मा जैसे न जाने कितनी गालियों का इस्तेमाल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। गालियों की सारी डिक्शनरी खत्म कर रहे हैं।...मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो गालीगलौज करना ही कांग्रेस का मकसद बन गया है। कांग्रेस के एक नेता ने तो कहा कि मोदी का मतलब मसूद, ओसामा, दाऊद और आईएसआई। सार्वजनिक चर्चा का स्तर और कितना गिराएगी कांग्रेस।'



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story