×

महातबाही से भूचाल: कर्फ्यू तत्काल लगाने का मिला आदेश, हिली प्रदेश सरकारें

महामारी के महातबाही रूप को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज सोमवार को महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।

Newstrack
Published on: 23 Nov 2020 4:24 PM IST
महातबाही से भूचाल: कर्फ्यू तत्काल लगाने का मिला आदेश, हिली प्रदेश सरकारें
X
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज सोमवार को महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली। कोरोना के महातबाही रूप को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज सोमवार को महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। प्रदेश में ये नियम 24 नवंबर मंगलवार से लागू होगा। साथ ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे और 15 दिसंबर तक जनमंच और राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें... कोरोना को लेकर यूपी सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, उल्लंघन करने पर केस

बच्चों का 30 प्रतिशत सिलेबस कम

महामारी के बढ़ते संकट की वजह से स्कूलों में 26 नंवबर से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। इस बार ऑनलाइन पढ़ाई सर्दियों में भी जारी रहेगी। साथ ही स्कूली बच्चे प्रमोट कर अगली कक्षा में जाएंगे। पढ़ाई के इस नए दौर में भी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 में सभी स्कूलों में होगी। लेकिन बच्चों का 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया जाएगा।

Night curfew फोटो-सोशल मीडिया

तेजी से फैलती महामारी की वजह से सभी कार्यालयों में क्लास थ्री-फोर्थ के कर्मचारी 50 फीसदी ही आएंगे। साथ ही किसी ने भी मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा सभी बसें 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर ही चलेंगी।

ये भी पढ़ें...आंवला हर मर्ज़ की दवा: बालों से इम्यूनिटी तक के लिए फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

यहां नाइट कर्फ्यू

केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को काबू करने के लिए सख्ती से कदम उठा रही है।

तत्कालीन स्थितियों को देखते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में स्थानीय सरकारों ने कई शहरों और जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है। जिसके चलते इंदौर, गुजरात, राजस्थान राज्यों के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें... कर्फ्यू आधे भारत में: इन राज्यों में लगी पाबंदी, कड़े और सख्त नियम लागू



Newstrack

Newstrack

Next Story