TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 25 मौतें, 229 नए केस आए सामने

कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 229 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर...

Ashiki
Published on: 10 April 2020 9:22 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 25 मौतें, 229 नए केस आए सामने
X

मुंबई: कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 229 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,364 हो गयी है। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गयी है।

ये भी पढ़ें: जज्बा: देश को कोरोना से बचाने के लिए ‘मिस सुंदरी’ फिर से बनी डॉक्टर

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को राज्य में 150 केस और 18 की मौत का आंकड़ा सामने आया था। वहीं गुरुवार को एक कदम आगे बढ़ते हुए कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पॉजिटिव केस बढ़ने का जो दर बुधवार को 6.2 प्रतिशत था, वह गुरुवार को 7.1 प्रतिशत हो गया।

देश में 64% केस अकेले मुंबई से

गुरुवार को जिन 25 लोगों की मौत हुई, उनमें से 10 पुणे से रिपोर्ट हुईं। वहीं मुंबई में से सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। मुंबई में गुरुवार को 162 नए मामले दर्ज हुए, जो एक दिन में सबसे अधिक हैं। मुंबई में अब तक 876 कुल केस सामने आ चुके हैं। पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केसों का 64 प्रतिशत अकेले मुंबई से ही है। मुंबई में अभी तक 54 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: जनधन खाताधारकों को SBI ने दिलाया भरोसा, कहा- कभी भी निकाले पैसा

40 हजार क्वारंटीन

30 हजार 766 लैब सैंपल में से 28 हजार 865 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुवार तक 1364 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिकवरी के बाद 125 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 35 हजार 533 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, जबकि 4731 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,297 मामले सामने आए हैं, लेकिन आंकड़ों की मानें तो इनमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा मामले अप्रैल महीने में यानी महज आठ दिन में आए हैं। बुधवार शाम तक राज्य में 1,135 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना थी, लेकिन आज 162 नए मामले आने के साथ ही संख्या बढ़कर 1,297 हो गयी है।

ये भी पढ़ें: सावधान: बैंकों ने इस नई धोखाधड़ी के लिए ग्राहकों को किया आगाह



\
Ashiki

Ashiki

Next Story