×

जनधन खाताधारकों को SBI ने दिलाया भरोसा, कहा- कभी भी निकालें पैसा

देशव्यापी लागू लॉकडाउन से गरीब और मजदूर को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जिनकी मदद करने के लिए सरकार गरीब कल्याण योजना के अंतरगर्त जनधन खाताधारक...

Ashiki
Published on: 10 April 2020 8:43 AM IST
जनधन खाताधारकों को SBI ने दिलाया भरोसा, कहा- कभी भी निकालें पैसा
X

नई दिल्ली: देशव्यापी लागू लॉकडाउन से गरीब और मजदूर को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जिनकी मदद करने के लिए सरकार गरीब कल्याण योजना के अंतरगर्त जनधन खाताधारक महिलाओं, गरीब बुजुर्गों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगों के खाते में तीन माह (अप्रैल, मई और जून) के लिए पैसे भेज रही है।

ये भी पढ़ें: इसीलिए मनाया जाता है GOOD FRIDAY, जानिए क्यों सूली पर चढ़े थे प्रभु यीशु

अप्रैल माह की किस्त भेज दी गई है

सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की 20 करोड़ से ज्यादा महिला खाताधारकों के खाते में अप्रैल माह की किस्त यानि 500 रुपये जमा कर दिए हैं। वहीं दो किस्तें मई और जून की बाकि हैं, जो की निर्धारित समय पर भेज दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:रशिफल 10अप्रैल : जानिए कैसा रहेगा शुक्रवार, किस पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

हड़बड़ी न करें

अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर अब लंबी लाइन लगने लगी हैं, इस चक्कर में सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी खयाल नहीं रखा ज रहा है। इस बारे में SBI ने भी ग्राहकों को आश्वस्त किया है। SBI ने कहा है कि सरकार की ओर से लाभार्थियों के खाते में आया पैसा उनका है और यह ब्लॉक नहीं होगा, न ही सरकार इसे वापस लेगी। इसलिए अफवाहों में आकर इसे निकालने की हड़बड़ी न करें। खाताधारक अपनी सुविधानुसार जब भी चाहें, इस पैसे को निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना: लखनऊ में लागू हुआ ये सख्त नियम, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अफवाह में न पड़ें

​वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट कर लोगों से किसी भी अफवाह के झांसे में न आने की अपील की है। विभाग की ओर से कहा गया है कि खाते में आए पैसे लाभार्थी के हैं और वह इसे अपनी सुविधा अनुसार निकाल सकता है। अगर खाताधारक इस पैसे को अभी नहीं निकालना चाहता तो आगे चलकर कभी भी निकाल सकता है।

ये भी पढ़ें: जज्बा: देश को कोरोना से बचाने के लिए ‘मिस सुंदरी’ फिर से बनी डॉक्टर

Ashiki

Ashiki

Next Story