×

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोरोना, कर्मचारी निकला पॉजिटिव, दो को किया गया क्वारंटीन

कोरोना वायरस सुप्रीम कोर्ट में भी दस्तक दे चुका है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी कारण से दो रजिस्ट्रारों...

Ashiki
Published on: 27 April 2020 6:17 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोरोना, कर्मचारी निकला पॉजिटिव, दो को किया गया क्वारंटीन
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस सुप्रीम कोर्ट में भी दस्तक दे चुका है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी कारण से दो रजिस्ट्रारों को क्वारंटीन कर दिया गया। अब यह जानकारी इकट्ठी की जा रही है कि वो किनके-किनके संपर्क में आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को मात देकर लौटा युवक, हुआ जोरदार स्वागत

पिछले हफ्ते दो बार आ चुका था

जानकारी मिल रही है कि कोरोना संक्रमित मिला वह कर्मचारी पिछले हफ्ते दो बार सुप्रीम कोर्ट आया था। अब इसी को लेकर कोर्ट के बड़े अधिकारी विचार कर रहे हैं कि आगे की क्या प्रक्रिया अपनाई जाए, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ा जा सके। सुप्रीम कोर्ट के किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला पहला है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: फंसे छात्रों को घर पहुंचाएगी सरकार, जानें प्रयागराज से कब-कब जाएंगी बसें

पिछले एक महीने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई

बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबड़े 23 मार्च को कहे थे कि कोरोना वायरस के कारण सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। 27 मार्च से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हो रही है। जज और वकील अलग-अलग कमरों बैठ रहे हैं। न्यायायिक गतिविधियां इसी तरीके से की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: राहत: पूर्वोत्तर के ये पांच राज्य हुए कोरोना से मुक्त, कई दिनों से एक भी केस नहीं

लॉकडाउन ने बदल दी आईटी की दुनिया, खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा यह ट्रेंड

यहां सरनेम में लगता है जानवरों का नाम, जानिए देश के कुछ अनोखे गांव के बारे में

लॉकडाउन में डीएम का कड़ा एक्शन, कहा-आज ही दें क्वारंटीन सेंटरों की रिपोर्ट

Ashiki

Ashiki

Next Story