×

देश के इन दस नामचीन मंदिरों में न जाएं, वजह जान चौंक जाएंगे

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिया गया है। इससे पहले भी देश के कई मंदिरों को बंद किया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 19 March 2020 10:17 AM GMT
देश के इन दस नामचीन मंदिरों में न जाएं, वजह जान चौंक जाएंगे
X

नई दिल्ली: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च से होने जा रही है जिसका समापन 02 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी की उपासना की जाती है। इन दिनों भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए कई जतन करते हैं।

इन 9 दिनों में भक्त मंदिरों में जाकर मां के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब खबर आ रही है कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिया गया है।

उधर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ऐतिहासिक विंध्यवासिनी मन्दिर की बात की जाए तो कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार को पंडा समाज ने एक महत्वपूर्ण बैठक किया।

जिसमें नगर विधायक रत्नाकर मिश्र समेत पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व मंत्री भानु पाठक ने समाज के सर्वसम्मति से 20 मार्च से मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट अनिश्चितकालीन बन्द करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया। विंध्यधाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए दर्शन पूजन हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के साथ बन्द कर दिया गया है।

काशी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे पहले मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और शिरडी साईं मंदिर बंद कर दिए गए थे। यहां जानें देश के कौन से मंदिर कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिए गए है।

ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस का कहर, बचाव के लिए गोरखनाथ मंदिर में शुरु हुआ विशेष यज्ञ

31 मार्च तक प्रवेश पर रोक

1 काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित बाबा दरबार के गर्भ गृह में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 31 मार्च तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

2 मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भक्तों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

3 बीमारी के फैलने की आशंका के चलते शिरडी साईं मंदिर के ट्रस्ट ने फिलहाल मंदिर भक्तों के लिए बंद करने का फैसला किया है।

4 उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रात: होने वाली भस्म आरती के दर्शन पर भक्तों के लिए रोक लगा दी गई।

5 वैष्णो देवी मंदिर के श्राइन बोर्ड ने भी भारतीय और विदेशी लोगों को कम से कम 28 दिन तक मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं है।

6 राजस्थान के दुनिया भर में प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी दर्शन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

कोरोना वायरस:आलिया भट्ट की मां ने किया ऐसा ट्वीट, मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्यों

7 पुणे में स्थित गणेशजी के दगदूशेठ हलवाई मंदिर को भी 17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

8 कोलकाता में रामकृष्ण मठ के मुख्यालय में भी सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है।

9 उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में विशेष प्रकार की नियमावली जारी करके सख्ती से पालने करने पर जोर दिया जा रहा है।

10 मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित पीतांबरा देवी का विश्व विख्यात मंदिर भी इस वक्त भक्तों के लिए 5 अप्रैल तक बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें...कोरोना से डर कर यहां मरीज ने की सुसाइड:अस्पताल की 7वीं मंजिल से लगाई छलांग

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story