TRENDING TAGS :
भारत के लिए खतरे की घंटी: 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार नये मामले आए सामने
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे में 70 हजार के करीब कोरोना के नये केस अब हर रोज सामने रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे में 70 हजार के करीब कोरोना के नये केस अब हर रोज सामने रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। इसके साथ ही स्थिति और भी ज्यादा खराब होती जा रही है।
अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो महज 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार 878 नए केस रजिस्टर्ड हुए हैं। जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 945 लोगों की डेथ हुई है। बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है।
कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ISIS आतंकी: एनकाउंटर में गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
देश भर में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना की वजह से 55 हजार 794 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि अब तक 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर रोजाना बड़ी तादाद में कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है।
ये भी पढ़ें: चीनी ज्वॉइंट वेंचर का नाम आने पर रेलवे का बड़ा कदम, 44 ट्रेनों का टेंडर रद्द
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई है। इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही रिकवर हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 4,70,873 हो गई है।
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी की फाइल फोटो
दिल्ली में कोरोना के 1250 नए केस मिले
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए केस सामने आए थे जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी राशिफल: आज किस पर बरसेगी गजानन की कृपा, जानें राशियों का हाल
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।