×

देश में कोरोना से तबाही: 24 घंटे में आए इतने नए केस, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 27 लाख 2 हजार 743 तक पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना वायरस के 55079 नए केस सामने आए हैं।

Newstrack
Published on: 18 Aug 2020 11:17 AM IST
देश में कोरोना से तबाही: 24 घंटे में आए इतने नए केस, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत
X
देश में कोरोना से तबाही: 24 घंटे में आए इतने नए केस, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 27 लाख 2 हजार 743 तक पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना वायरस के 55079 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। तो वहीं 47 हजार 979 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना के बढ़ते रफ्तार के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर बना हुआ है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 40,612 और 23,038 नए कोरोना के केस मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 73 हजार 166 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना से अब तक 51 हजार 797 मरीजों की मौत हो चुकी है और 19 लाख 77 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा गई जान

सोमवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8493 कोरोना मरीज पाए गए। यहां संक्रमितों की संख्या 6 लाख 4 हजार 358 को पार कर गई है। महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में 6,780 नए केस सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 96 हजार 609 हो गई है।

Coronavirus कोरोना टेस्ट करते कर्मचारी(प्रतीकात्मक तस्वीर)

यह भी पढ़ें...सुस्त पड़ी मोदी सरकार की ये दो महत्वपूर्ण योजनाएं, संसदीय समिति ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र में कोरोना से बीते 24 घंटों में 228 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडु में 120 मरीजों की मौत हुई है, आंध्र प्रदेश में 82, उत्तर प्रदेश में 66, पश्चिम बंगाल में 45, पंजाब में 50, मध्यप्रदेश में 23, गुजरात में 15, केरल में 13, तेलंगाना में 10 और जम्मू-कश्मीर में 6, दिल्ली में 18, गोवा में 7, त्रिपुरा में 4, पुडुचेरी में 4, मणिपुर में 1, चंडीगढ़ में 1 मरीज की कोरोना से जान गई है।

यह भी पढ़ें...अमित शाह पर बड़ी खबर: अस्पताल में फिर हुए भर्ती, ऐसी है हालत

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 787 नए केस मिले हैं। एक दिन में कोरोना 18 लोगों की जान चली गई है। बीते 24 घंटे में 740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4214 तक पहुंच गई है। अब भी 10852 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें...कोरोना वायरस पर डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 4186 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में 69 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य सरकार के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में 50 हजार 893 केस एक्टिव हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story