×

कोरोना वायरस: चीन ने भारत को दी 1.7 लाख PPE किट, जानिए क्या है इसका काम

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रख दी है। भारत में ये जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है। अब इस बीच चीन ने कोरोना के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट भारत को दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 9 April 2020 1:07 AM IST
कोरोना वायरस: चीन ने भारत को दी 1.7 लाख PPE किट, जानिए क्या है इसका काम
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रख दी है। भारत में ये जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है। अब इस बीच चीन ने कोरोना के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट भारत को दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए सहायता के रूप में ये किट दी हैं।

देश में पीपीई 387473

मंत्रालय के मुताबिक देश में निर्मित 20 हजार पीपीई की आपूर्ति होने के साथ ही अब अस्पतालों को 1.90 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी जाएगी। देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 387473 हो गई है।

यह भी पढ़ें...ट्रंप का मुकाबला बाइडेन से होगा, सैंडर्स का उम्मीदवारी वापस लेने का एलान

2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति की गई

मंत्रालय के बताया कि राज्यों को केन्द्र सरकार ने अब तक 2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी है। इसके अलावा देश में ही बने दो लाख एन95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराए गए हैं। इसके अलावा दूसरे स्रोतों से मिले इस श्रेणी के 20 लाख मास्क की पहले ही अस्पतालों को आपूर्ति कर दी गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 हजार से ज्यादा हो गई है। इस वायरस की वजह से 149 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं पूरी दुनिया में अब तक 13 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: KGMU के ट्रामा सेंटर में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

क्या है PPE किट

पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स। नाम से ही साफ है कि ऐसे सामान जिससे संक्रमण से खुद को बचाने में मदद मिले। कोरोना वायरस चूंकि संक्रामक बीमारी है इसलिए इससे बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं, बार-बार हाथ साफ कर रहे हैं, लोगों से दूरी बनाकर बात कर रहे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को सिर से पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की चीजें पहननी होती हैं और ये सारी चीजें पीपीई किट्स हैं।

यह भी पढ़ें...कोरोना वारियर्स का लोगों ने ऐसे किया स्वागत, आप भी करेंगे तारीफ

अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग तरह के पीपीई किट्स हो सकते हैं लेकिन आम तौर पर मास्क, ग्लोव्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, रेस्पिरेटर्स, आई प्रोटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर, रबर बूट्स इसमें गिने जा सकते हैं। इनमें से बहुत कुछ पहने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हम-आप आए दिन देखते रहते हैं। इन सारी चीजों का मकसद एक ही है- मरीज से वायरस इलाज कर रहे लोगों में ना फैल जाए।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story