TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 59,118 नए मामले, इस साल का टूटा रिकाॅर्ड

भारत में हर दिन कोरोना के 50 हजार से ज्याएदा नए मामले अब सामने आने लगे हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है।

Newstrack
Published on: 26 March 2021 11:14 AM IST
कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 59,118 नए मामले, इस साल का टूटा रिकाॅर्ड
X
कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 59,118 नए मामले, इस साल का टूटा रिकाॅर्ड

नई दिल्ली: देश पिछले एक साल से कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। कुछ महीनों के लिए स्थिति नियंत्रण में थी लेकिन एक बार फिर पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले से स्थिति गंभीर होती नजर आ रही है। हर दिन कोरोना के 50 हजार से ज्याएदा नए मामले अब सामने आने लगे हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है।

इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता

कोरोना से फैलने वाले संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किये हैं जिसके अनुसार कोरोना (Corona) के नए मामलों में से 80 प्रतिशत मामले छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात से सामने आए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 257 लोगों की मौत हुई है।

corona in india-2

अब तक 1 लाख 60 हजार 949 लोगों की मौत हो चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 21 हजार 66 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार 949 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,00,756 कोरोना जांच की गई है।

ये भी देखें: UP में चली तबादला एक्सप्रेस: सतीश गणेश बने बनारस के पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 35,952 नए मामले

आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई है।

राज्य में संक्रमण से उबरने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 22,83,037 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,685 है। मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं।

corona in india-3

दिल्ली में अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। अभी भी 4,890 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें: कोरोना का कहर: यूपी सरकार का निर्देश, हाई रिस्क लोग होली के आयोजनों से रहें दूर

corona in india-4

यहां जानें गुजरात कोरोना मामले में गुजरात की क्या स्थिति है

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,961 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 2,94,130 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 22 मार्च से राज्य में हर रोज संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।

बुधवार को राज्य में महामारी के 1,790 नए मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि गुरुवार को संक्रमण से सात और रोगियों की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से अब तक जान गंवा चुके लोगों की कुल संख्या 4,473 हो गई है।

ये भी देखें: जॉनसन एंड जॉनसन के नाम से क्यों खौफ खा रहे अमेरिकन, क्या है वजह

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story