×

बजट 2021: रक्षा क्षेत्र की बल्ले-बल्ले, लगातार 7वें साल बढ़ी इतनी रकम

यह लगातार 7वां साल है, जब केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षा बजट को बढ़ाया है। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रक्षा बजट के लिए चार लाख 78 हजार 196 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

Shreya
Published on: 1 Feb 2021 4:28 PM IST
बजट 2021: रक्षा क्षेत्र की बल्ले-बल्ले, लगातार 7वें साल बढ़ी इतनी रकम
X
बजट 2021: रक्षा क्षेत्र की बल्ले-बल्ले, लगातार 7वें साल बढ़ी इतनी रकम

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज यानी सोमवार को लोकसभा में बजट 2021-22 (Budget 2021) पेश किया। कोरोना काल में यह बजट काफी अहम रहा। इस पर पूरे देश की नजर बनी रही। इस बजट में कई सेक्टर्स को मोदी सरकार की तरफ से बड़े सौगात मिले हैं। साथ ही एक बार फिर रक्षा बजट (Defence Budget 2021) को बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

लगातार 7वें साल बढ़ाया गया रक्षा बजट

आपको बता दें कि यह लगातार 7वां साल है, जब केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से रक्षा बजट (Defence Budget) को बढ़ाया गया है। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा बजट के लिए चार लाख 78 हजार 196 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं अगर इसमें से पेंशन की राशि हटा दी जाती है तो यह लगभग 3.62 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh ने बजट को बताया शानदार, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

7.4 फीसदी तक बढ़ा डिफेंस बजट

बता दें कि यह राशि बीते साल की तुलना में 7.4 फीसदी ज्यादा है। गौरतलब है कि पिछले साल मोदी सरकार द्वारा डिफेंस सेक्टर के लिए 4.71 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। अब यह राशि बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बीते साल पेंशन की राशि अलग करने के बाद यह कुल 3.37 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये तक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: मोदी का Budget 2021: PM ने बताया आत्मनिर्भर, अभूतपूर्व परिस्थितियों में हुआ पेश

चलिए आपको बताते हैं कि इससे पहले कब-कब रक्षा बजट (Defence Budget) में बढ़ोत्तरी की गई है-

मोदी सरकार ने लगातार 7वीं बार बढ़ाया रक्षा बजट

साल रक्षा बजट

2014 2.29 लाख करोड़ रुपये

2015 2.47 लाख करोड़ रुपये

2016 3.41 लाख करोड़ रुपये

2017 3.6 लाख करोड़ रुपये

2018 4.04 लाख करोड़ रुपये

2019 4.31 लाख करोड़ रुपये

2020 4.71 लाख करोड़ रुपये

2021 4.78 लाख करोड़ रुपये

रक्षा मंत्री ने की बजट की तारीफ

वहीं रक्षा बजट बढ़ाए जाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए यह अब तक का सबसे शानदार बजट रहा है।

यह भी पढ़ें: किसानों पर बड़ी खबर: लापता के लिए बनाई गई कमेटी, जारी हुआ मोबाइल नंबर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story