TRENDING TAGS :
Weather Alert: Delhi-NCR में तेज आंधी और बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट
देश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में लगातार दूसरे दिन तेज आंधी और बारिश हुई है।
नई दिल्ली: देश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में लगातार दूसरे दिन तेज आंधी और बारिश हुई है। शनिवार की शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर की गर्मी के बाद इस बारिश से मौसम सुहाना हो गया। नोएडा में तो तूफान इतना तेज था कि सड़कों पर लगे होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर उड़ते दिखाई दिए। तेज आंधी और बारिश के साथ-साथ कई जगह ओले भी पड़े।
यह भी पढ़ें...बॉलीवुड का ये एक्टर हुआ गिरफ्तार, किया था ये गलत काम
इस वजह से मौसम में बदलाव
दिल्ली और एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई है जिसकी वजह देश के उत्तरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के पहाड़ी इलाकों और खासकर उत्तरी राज्यों में आए मौसम के बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसके सक्रिय रहने की वजह से पिछले कई दिनों से पहाड़ी राज्यों में जबर्दस्त बारिश और ओले पड़ने की खबरें आई हैं। इन्हीं वजहों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम बदला है।
यह भी पढ़ें...कोरोना संकट: वित मंत्री बोलीं, जल्द होगा एक और आर्थिक पैकेज का एलान
कई राजयों में हो सकती है बारिस
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश और आंधी के आसार हैं।
यह भी पढ़ें...Airtel का खास प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का मजा
MP में गरज-चमक के साथ चलेगी तेज हवा
मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली समेत, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, धार और इंदौर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।